Holi Special Train: मुंबई से गुवाहाटी के लिए होली स्पेशल, चार राज्यों के इन शहरों के मुसाफिरों को होगी आसानी

0
10
Holi Special Train: मुंबई से गुवाहाटी के लिए होली स्पेशल, चार राज्यों के इन शहरों के मुसाफिरों को होगी आसानी



सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

होली के मौके पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है। इनमें से अब तक 39 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सूचना पहले प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी जा चुकी है।

इसी सिलसिले में भुसावल-जबलपुर-पं. दीनदयाल उपाध्याय-पटना-भागलपुर-न्यू जलपाईगुड़ी के रास्ते सीएसएमटी, मुंबई से गुवाहाटी के एक स्पेशल ट्रेन (वन-वे) के परिचालन का निर्णय लिया गया है।

गाड़ी सं. 01492 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-गुवाहाटी स्पेशल (वन-वे) सात मार्च, 2023 (मंगलवार) को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, मुंबई से रात के साढ़े 12 बजे खुलेगी। यह आठ मार्च 2023 को 01.25 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., तीन बजे बक्सर, चार बजे आरा, 04.50 बजे दानापुर रुकेगी। फिर 05.50 बजे पटना पहुंचेगी।

पटना से यह स्पेशल ट्रेन 05.55 बजे खुलकर मोकामा-किउल-जमालपुर-भागलपुर के रास्ते नौ मार्च 2023 को 05.30 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित और तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का एक-एक कोच, शयनयान श्रेणी के 13 कोच और साधारण श्रेणी के पांच कोच होंगे। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी है।

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here