Jamui: सदर अस्पताल परिसर में महिला स्वास्थ्य कर्मी से गंदी हरकत कर फरार हुआ सनकी युवक, घटना CCTV में कैद

0
21
Jamui: सदर अस्पताल परिसर में महिला स्वास्थ्य कर्मी से गंदी हरकत कर फरार हुआ सनकी युवक, घटना CCTV में कैद



सदर अस्पताल में महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ सनकी युवक ने की गंदी हरकत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के जमुई जिले के सदर अस्पताल परिसर में एक स्वास्थ्य कर्मी मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी। उसी दौरान एक सनकी युवक अस्पताल परिसर की बाउंड्री फांदकर आया और महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ अश्लील हरकत करने लगा। हालांकि सदर अस्पताल में मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक युवक मौके से फरार हो गया। वहीं, सनकी युवक की यह हरकत सदर अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह घटना शुक्रवार की बताई जा रही है।

पीड़ित महिला ने इस घटना को लेकर टाउन थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है। वहीं, पुलिस आरोपी युवक की पहचान करने को लेकर सदर अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

घटना के बारे में थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि पीड़ित स्वास्थ्य कर्मी ने थाने में आवेदन दिया है। उसके आधार पर आरोपी युवक की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। ऐसी गंदी हरकत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here