Jamui Road Accident: अज्ञात वाहन के टक्कर से भाई-बहन की मौत, होली का त्योहार मातम में बदला

0
15
Jamui Road Accident: अज्ञात वाहन के टक्कर से भाई-बहन की मौत, होली का त्योहार मातम में बदला



मृतक के परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

जमुई जिले में लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित सतायन गांव के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के गोड्डी निवासी दिलीप राम के पुत्र छोटू कुमार और पुत्री संजू देवी के रूप में की गई। 

वहीं, घटना की सूचना मिलने पर परिवार वालों में कोहराम मच गया। मृतक के गांव में होली का उमंग मातम में बदल गया। बताया जाता है कि दोनों भाई-बहन बाइक पर सवार होकर बीते मंगलवार को बड़ी बहन के घर व सदर थाना क्षेत्र के मंझवे गांव आया था। बुधवार सुबह नौ बजे के आसपास बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान जमुई लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित सतायन गांव के समीप अज्ञात वाहन टक्कर मारते हुए फरार हो गया, दोनों भाई बहन गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की सूचना पर मंझवे चेकपोस्ट पर तैनात सदर थाना पुलिस के जवानों द्वारा दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर द्वारा बहन की मृत घोषित कर दिया गया, जबकि इलाज के दौरान भाई की भी मौत हो गई। इधर, परिजनों ने बताया कि मृतक संजू देवी कि ससुराल लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के ही केनुहट गांव है और उसके तीन बच्चे हैं, दो लड़का एक लड़की है। इधर, घटना को लेकर सदर थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here