ऑस्कर्स में हो चुकी हैं कई चौकाने वाली घटनाएं
नई दिल्ली:
Oscars 2023: ऑस्कर अवॉर्ड वो मंच है जिस पर आकर अवॉर्ड लेने का सपना दुनिया का तकरीबन हर सेलिब्रिटी देखता है. यही वजह है कि इस अवॉर्ड सेरेमनी पर दुनियाभर की निगाहें टिकी रहती है. इस अट्रैक्शन के चलते ऑस्कर सेरेमनी से पहले हर चीज की पूरी प्लानिंग होती है. उसके बावजूद इस बड़े आयोजन में कोई न कोई चूक हो ही जाती है. अगर चूक न हो तो कुछ ऐसे नजारे देखने को मिल जाते हैं जो चौंका जाते हैं और इतिहास में दर्ज भी हो जाते हैं. ऐसे नजारों में अचानक किस करना या चांटा मारने से लेकर गलत अवॉर्ड देने तक के किस्से शामिल हैं.
यह भी पढ़ें
किस का किस्सा
साल 2003 में Adrien Brody को फिल्म ‘The Pianist’ के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला. लेकिन इस अवॉर्ड से ज्यादा चर्चा उनके किस की हुई. उन्हें ये अवॉर्ड देने स्टेज पर आई थीं Halle Berry. उस वक्त Adrien Brody ने ये तय किया था कि अवॉर्ड लेने के बाद वो Halle Berry को हग करेंगे. लेकिन हग करना छोड़ कर वो Halle Berry को किस करने लगे. इसके बाद कंट्रोवर्सी हुई तो Adrien Brody ने कहा कि ये सब अनप्लांड था.
अवॉर्ड से इंकार
Marlon Brando ने भी ऑस्कर के मंच पर आकर दुनिया को चौंका दिया. Marlon Brando को उनकी फिल्म ‘The Godfather’ के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर दिया जाना था. ये साल 1973 की बात है, तब Marlon Brando ने अवॉर्ड लेने से इंकार कर दिया. उनकी जगह ये सेरेमनी नेटिव अमेरिकन एक्टिविस्ट Sacheen Littlefeather ने अटेंड की. अवॉर्ड प्रेजेंटर Roger Moore ने उन्हें ऑस्कर की ट्रॉफी देने की कोशिश की. लेकिन उन्होंने उसे साइड में रख दिया. Sacheen Littlefeather ने कहा कि एक्टर ये अवॉर्ड नहीं लेना चाहते क्योंकि वो हॉलीवुड में नेटिव अमेरिकन्स की छवि पेश करने के अंदाज से नाराज हैं.
एंजेलीना का किस
साल 2000 में ‘Girl, Interrupted’ के लिए Angelina Jolie को बेस्ट सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड मिला. इस अवॉर्ड के बाद एंजेलिना अपने भाई को किस करती नजर आईं. दोनों के वीडियो भी वायरल हुए. जिसके बाद एंजेलिना जोली के भाई James Haven ने सफाई भी दी.
La La Land को गलती से मिला अवॉर्ड
साल 2017 में ऑस्कर सेरेमनी में ये बड़ी गलती हुई. जब ‘La La Land’ का नाम बेस्ट पिक्चर के लिए डिक्लेयर कर दिया गया. बाद में ये एहसास हुआ कि फिल्म को गलती से अवॉर्ड दिया गया है. जिसके बाद मंच से घोषणा हुई कि एक गलती हो चुकी है. प्रेंजेंटर्स को गलत एनवलप दे दिया गया था. जिसके बाद ये अवॉर्ड ‘Moonlight’ को दिया गया.
विल स्मिथ का चांटा
किस्सा साल 2022 के ऑस्कर का है. जब Chris Rock ने विल स्मिथ की पत्नी Jada Pinkett Smith पर जोक सुनाया. इस बात से विल स्मिथ इतने ज्यादा नाराज हुए कि उन्होंने मंच पर जाकर Chris Rock को चांटा मार दिया.
Featured Video Of The Day
VIDEO : कर्नाटक के मांड्या में PM मोदी का रोड-शो, स्वागत में फूलों की बारिश