Oscars 2023 Live: ऑस्कर में चल रही है कड़ी टक्कर
OSCARS 2023 LIVE UPDATES: 95वें एकेडमी अवॉर्ड का आगाज हो गया है. इस बार भारत के लिए ऑस्कर अवॉर्ड्स काफी अहम हैं. ‘आरआरआर’ फिल्म का ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग ऑस्कर्स 2023 में ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में मुकाबले में उतरा है. ‘ऑल द ब्रीद्स’ फिल्म बेस्ट डॉक्युमेंट्री फीचर फिल्म श्रेणी में नामित हुई है. इस गुजराती फिल्म को शौनक सेन ने डायरेक्ट किया है. ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्रर्स’ को बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म में नामांकन मिला है और इसके डायरेक्टर कार्तिक गॉन्जाल्वेज हैं. यही नहीं, दीपिका पादुकोण ऑस्कर समारोह में बतौर प्रेजेंटर भी मौजूद रहेंगी. इस बार भारत की भागीदारी पर सबकी निगाहें टिकी हैं. यही नहीं, इस बार ऑस्कर शो के होस्ट मशहूर कॉमेडियन जिमी किमेल हैं. सोशल मीडिया पर #OSCARS95 ट्रेंड कर रहा है. लेकिन ऑल दैट ब्रीद्स ऑस्कर जीतने में असफल रही है.
बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड द बॉय दो मोल, द फॉक्स ऐंड द हॉर्स को मिला.
इस कैटेगरी में भारत की द एलिफेंट व्हिसपर्रस का हॉलआउट, हाउ डू यू मेजर अ ईयर?, द मार्था मिचेल इफेक्ट और स्ट्रेंजर एट द गेट के बीच मुकाबला था. ऑस्कर पुरस्कार द एलिफेंट व्हिसपर्रस को मिला. द एलिफेंट व्हिसपर्रस के लिए पुरस्कार कार्तिकी गोन्जाल्वेज और गुनीत मोंगा को मिला.
‘The Elephant Whisperers’ wins the Oscar for Best Documentary Short Film. Congratulations! #Oscars#Oscars95pic.twitter.com/WeiVWd3yM6
– The Academy (@TheAcademy) March 13, 2023
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म के ऑस्कर अवॉर्ड के लिए मुकाबला जर्मनी की ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, अर्जेंटीना कता अर्जेंटीना, 1985, बेल्जियम की क्लोज, पोलैंड की ईओ और आयरलैंड की द क्वाइट गर्ल के बीच था. इस कैटेगरी में पुरस्कार जर्मनी की ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट को मिला.
ऑस्कर पुरस्कार समारोह में नाटू नाटू पर परफॉर्मेंस, दीपिका पादुकोण भी पहुंचीं मंच पर
दीपिका पादुकोण ब्लैकगाउन में ऑस्कर समारोह में पहुंची. उन्होंने आरआरआर फिल्म के बारे में जनकारी दी. उन्होंने बताया कि कैसे नाटू नाटू सॉन्ग दुनिया भर में धूम मचा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि नाटू नाटू का क्या मतलब होता है. इस तरह नाटू नाट पर परफॉर्मेंस भी देखने को मिली.
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का ऑस्कर अवॉर्ड
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का ऑस्कर अवॉर्ड रुथ कार्टर को ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरऐवर के लिए मिला.
बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग का ऑस्कर अवॉर्ड में मुकाबला ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, द बैटमैन, ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरऐवर, एलविस और द व्हेल के बीच था. ऑस्कर पुरस्कार द व्हेल के लिए एड्रियन मोरोट, जूडी चिन और एनीमैरी ब्रैडले को दिया गया.
And the Oscar for Best Hair & Makeup goes to…’The Whale’ #Oscars95pic.twitter.com/SthtO76sFQ
– The Academy (@TheAcademy) March 13, 2023
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी के ऑस्कर अवॉर्ड के लिए मुकाबला ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, जेम्स फ्रेंड, बार्डो, फाल्स क्रोनिकल ऑफ अ हैंडफुल ऑफ ट्रुथ्स, डेरियस खोंडी, एलविस, मैंडी वॉकर, एम्पायर ऑफ लाइट, रोजर डेकिंस और टार, फ्लोरियन हॉफमास्टर के बीच था. ऑस्कर पुरस्कार ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट के लिए जेम्स फ्रेंड को मिला.
The Oscar for Best Cinematography goes to James Friend for his work on ‘All Quiet on the Western Front’ @allquietmovie#Oscars95pic.twitter.com/YvM6bbVWXi
– The Academy (@TheAcademy) March 13, 2023
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर टॉम बर्कले और रॉस व्हाइट को एम आइरिश गुडबाय के लिए मिला. पुरस्कार के लिए एन आइरिश गुडबाय, आवेली, ली पुपिल, नाइट राइड और द रेड सूटकेस में मुकाबला था.
‘An Irish Goodbye’ is taking home the Oscar for Best Live Action Short Film! #Oscars95pic.twitter.com/hXZrfyCbq4
– The Academy (@TheAcademy) March 13, 2023
बेस्ट डॉक्युमेंट्री फीचर फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड
इस कैटेगरी में भारत की ऑल दैट ब्रीद्स, ऑल द ब्यूटी ऐंड द ब्लडशेड, फायर ऑफ लव, अ हाउस मेड ऑफ स्पिलिंटर्स और नवालनी में मुकाबला था. लेकिन पुरस्कार नवालनी के लिए डेनियल रोहर, ओडेसा रे, डायने बेकर, मेलानी मिलर और शेन बोरिस को मिला.
Congratulations to ‘Navalny,’ this year’s Best Documentary Feature Film! #Oscars95pic.twitter.com/xOp8ujCa4k
– The Academy (@TheAcademy) March 13, 2023
बेस्टर सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर जेमी ली कर्टिस को एवरीथिंग एवरीव्येहर ऑल एट वंस के लिए मिला.
You never forget your first. Congratulations to @jamieleecurtis for winning the Oscar for Best Supporting Actress! #Oscars95pic.twitter.com/hHdUTNhTQW
– The Academy (@TheAcademy) March 13, 2023
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर की हुए कुआन को उनकी फिल्म एवरीथिंग एवरीव्येहर ऑल एट वंस के लिए मिला.
Congratulations to Ke Huy Quan on winning Best Supporting Actor! @allatoncemovie#Oscars95pic.twitter.com/VEI3I0bZDh
– The Academy (@TheAcademy) March 13, 2023
बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड पिनोकियो के लिए गिलर्मो डेल टोरो को मिला. पिनोकियो, इस अवॉर्ड के लिए मार्सल द शेल विद द शूज. पुस इन द बूट्स, द सी बीस्ट द लास्ट बीस्ट और टर्निंग रेड के बीच मुकाबला था. इस अवॉर्ड को ड्वेन जॉनसन और एमिली ब्लंट ने दिया.
The first Oscar of the night goes to @pinocchiomovie for Best Animated Feature #Oscars95pic.twitter.com/KxO3OSiWlH
– The Academy (@TheAcademy) March 13, 2023
ऑस्कर पुरस्कार समारोह में नाटू नाटू की टीम जमकर धूम मचा रही है. फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली जहां जूनियर एनटीआर और रामचरण के साथ नजर आए.
The RRR at the #OSCARS!!! #Oscars95#NaatuNaatu#RRRMoviepic.twitter.com/QT1LGcRFtU
– RRR Movie (@RRRMovie) March 12, 2023
Featured Video Of The Day
ईरान और सऊदी अरब का राजनयिक संबंध फिर से स्थापित करने का फैसला, जानिए क्या हैं मायने