Pathaan Box Office Collection Day 44: शाहरुख खान की पठान ने किया इतना कलेक्शन
नई दिल्ली:
शाहरुख खान की पठान हिंदी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. फिल्म को रिलीज हुए लगभग 45 दिन बीत चुके हैं. लेकिन इसका कमाई करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सिनेमाघरों में कई फिल्में आकर चली भी गईं, लेकिन पठान है कि अभी तक टिकी हुई है. इस हफ्ते ‘तू झूठी मैं मक्कार’ रिलीज हुई थी. ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को अधिकतर शो भी चुके हैं, जबकि पठान के शो बहुत ही कम हो चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद फिल्म कमाई कर रही है. फिल्म ने शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, बृहस्पतिवार को बॉक्स ऑफिस पर लगभग 60 लाख रुपये की कमाई की है. इस तरह फिल्म अभी तकर 519.60 करोड़ रुपये की कमाई बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी है.
यह भी पढ़ें
फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने पठान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर ट्वीट किया था, ‘पठान छठे बुधवार को भी मजबूती के साथ आगे बढञ रही है. तू झूठी मैं मक्कर की रिलीज की वजह से फिल्म की स्क्रीनें कम हुई हैं. फिर भी यह आगे बढ़ रही है. छठे हफ्ते के शुक्रवार 1.05 करोड़ रुपये, शनिवार 2.05 करोड़ रुपये, रविवार 2.55 करोड़ रुपये, सोमवार 75 लाख रुपये, मंगलवार 1.25 करोड़ रुपये, बुधवार 70 लाख रुपये. कुल 519 करोड़ रुपये. हिंदी कारोबार.’
#Pathaan remains super-steady on [sixth] Wed, despite reduction of screens due to the release of #TJMM… [Week 6] Fri 1.05 cr, Sat 2.05 cr, Sun 2.55 cr, Mon 75 lacs, Tue 1.25 cr, Wed 70 lacs. Total: ₹ 519 cr. #Hindi. #India biz. pic.twitter.com/OxMky36T2Y
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 9, 2023
इस तरह शाहरुख खान की पठान धीमे-धीमे भी आगे बढ़ते जा रही है. पठान को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं. पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के अलावा आशुतोष राणा और डिम्पल कपाड़िया भी हैं. फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
Featured Video Of The Day
Nick Jonas collaborates with singer King