शाहरुख खान की पठान ने 46वें दिन की इतने करोड़ की कमाई
नई दिल्ली:
Pathaan Box Office Collection Day 46: शाहरुख खान की कमबैक फिल्म पठान की रफ्तार 7वें हफ्ते भी कम होती नहीं नजर आ रही है. जहां रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार की रिलीज के धमाकेदार कमाई के बीच पठान भी लगातार कमाई करती हुई दिख रही है. फिल्म रिलीज के 45 दिन बीतने के बाद भी शाहरुख खान की पठान का कलेक्शन 7वें शनिवार बढ़ा है. हालांकि अक्षय कुमार की सेल्फी और कार्तिक आर्यन की शहजादा को पठान ने धूल चटा दी है. वहीं अब फिल्म के 7वें शनिवार की कमाई का आंकड़ा भी सामने आ गया है.
यह भी पढ़ें
बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के अनुसार, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर पठान ने 520.60 करोड़ नेट हिंदी का कलेक्शन शनिवार को पार कर लिया है. जबकि सभी भाषाओं में फिल्म ने 539.14 करोड़ की कमाई कर ली है. इसके अलावा घरेलू ग्रॉस की बात करें तो फिल्म ने 652.50 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं 1042 करोड़ वर्ल्ड वाइड ग्रॉस किया है. हालांकि यह और हफ्तों के मामले में कम है. पर कमाई के मामले में फिल्म का इतने दिनों तक टिका रहना अपने आप में ही एक रिकॉर्ड है.
#ShahRukhKhan#Pathaan#Pathan
MASSIVE JUMP 100% +Week1:364.15cr
Week2:94.85cr
Week3:46.95cr
Week4:14.26cr
Week5:8.73cr
Week 6:8.85 cr
Week7:
Fri:0.35 cr
Sat:0.75 crDomestic 520.60 cr Nett Hindi (539.14 cr nett All Languages)
Domestic Gross: 652.50 cr
WW Gross:1042 cr https://t.co/YEwBd4cwShpic.twitter.com/Z58168chdS
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) March 11, 2023
शाहरुख खान ने पठान के साथ चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है. इससे पहले किंग खान फिल्म जीरो में नजर आए थे, जो कि बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी. लेकिन पठान ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हो गई है. वहीं यह एक एक्शन स्पाई थ्रिलर है जल्द ही ओटीटी प्लैटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है, जिसके चलते फैंस एक्साइटेड हैं.
#Exclusive: UNREAL #ShahRukhKhan Starrer #Pathaan Jumps By 100% On 7th Saturday With 520.60 Cr Nett Hindi 1042 Cr Worldwide Gross, All Time Blockbuster!
Link: https://t.co/goxmfGU5tO#SRK#ShahRukh#Pathan#BoxOffice#DeepikaPadukone#JohnAbraham@yrf@rohan_m01@iamsrkpic.twitter.com/eOVFHc2jmO
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) March 11, 2023
अपकमिंग फिल्म की बात करें तो शाहरुख खान जहां जवान और डंकी में नजर आएंगे. जबकि दीपिका पादुकोण बाहुबली स्टार प्रभास और अमिताभ बच्चन के साथ प्रॉजेक्ट के में नजर आएंगी.
Featured Video Of The Day
अमेरिका में बैंकिंग संकट, सिलिकॉन वैली बैंक पर ताला लगाने का आदेश