घटनास्थल पर लगी लोगों की भीड़।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अशोक राजपथ पर पटना विश्वविद्यालय के हॉस्टल और आसपास के इलाकों में जैसी घटनाएं सामने आती रही हैं, उसी तरह शुक्रवार को चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (CNLU) के पास सामने आई। शुक्रवार की शाम करीब साढ़े चार बजे से विवि परिसर के आसपास तनाव की स्थिति है।
प्राथमिक सूचना के अनुसार स्थानीय युवाओं की टोली ने CNLU गेट पर विवि के कुछ छात्रों को पीट दिया। एक युवक ने फायरिंग भी की। पिटाई से विवि के तीन-चार छात्रों के घायल होने और एक का सिर फटने की सूचना के बाद विवि के छात्र सहमे हुए हैं। जक्कनपुर थाने को सूचना दे दी गई है। तबतक स्थानीय लोगों की मदद से छात्र इलाके की दुकानों से फायरिंग का CCTV फुटेज ढूंढ़ने में लगे हुए हैं।
खबर अपडेट हो रही है…