न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Sun, 12 Jun 2022 08:06 AM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
राष्ट्रपति चुनाव का ऐलान हो चुका है। इसके साथ ही नए राष्ट्रपति को लेकर चर्चाओं का बाजार भी गर्म हैं। इन सबके बीच एक बार फिर इस चर्चा ने जोर पकड़ लिया है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार भारत के नए राष्ट्रपति हो सकते हैं या नहीं? पहले भी कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा नीतीश को राष्ट्रपति चुनावों में उतार सकती है।
नीतीश कुमार के करीबी कहे जाने वाले श्रवण कुमार ने इन चर्चाओं को और बल दिया है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रपति बनने के लिए नीतीश में सभी गुण मौजूद हैं। अगर मौका मिलेगा तो वह जरूर राष्ट्रपति बनेंगे।
ललन सिंह ने उठाया पर्दा
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इस पर से पर्दा उठाया है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार बिहार की जनता की सेवा कर रहे हैं। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जो भी अटकलें हैं वे गलत हैं। नीतीश कुमार न तो राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं और ना ही वे राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं।
राज्यसभा जाना चाहते हैं नीतीश
कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार राज्यसभा जाना चाहते हैं। नीतीश कुमार ने अपने चैंबर में अनौपचारिक बातीचत में यह कहकर विवाद खड़ा दिया है। हालांकि, ललन सिंह के बयान के बाद से नीतीश के राष्ट्रपति बनने की चर्चाओं पर विराम लगा है।