शादी समारोह में जॉय फायरिंग करते लोग
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बिहार के सहरसा से शादी समारोह में जॉय फायरिंग करने और हथियार लहराने का एक नया मामला सामने आया है। यह मामला जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कनरिया ओपी का है। जहां बीते नौ मार्च 2023 को एक शादी समारोह में जॉय फायरिंग की गई थी और हवा में हथियार भी लहराए गए थे। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, नौ मार्च को कनरिया ओपी के सुखासन गांव में बेचू सरपंच के यहां शादी समारोह था। उसी दौरान जॉय फायरिंग करने और हथियार लहराने की घटना घटी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक, जयमाल के समय लोग बंदूकें लहरा-लहरा कर अपने आनंद के लिए फायरिंग कर रहे हैं। उसमें जॉय फायरिंग करने वालों को किसी अनहोनी हो जाने का जरा भी डर नहीं दिख रहा है। हालांकि जॉय फायरिंग पर रोक लगी हुई है। इसके बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं हैं।
कनरिया ओपी के थाना अध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं था। अब संज्ञान में आया है तो वीडियो की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि वीडियो में जो लोग जॉय फायरिंग करते दिख रहे हैं, उनको बख्शा नहीं जाएगा।