Samastipur: बहन का बर्थडे मनाकर घर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, गंभीर हालत में दोस्त का इलाज जारी

0
24
Samastipur: बहन का बर्थडे मनाकर घर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, गंभीर हालत में दोस्त का इलाज जारी



मृतक विशाल चौधरी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के समस्तीपुर जिले में अहमदपुर खजूरी फोरलेन के पास सोमवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। यह घटना सरायरंजन थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान बेगूसराय जिले के बछवारा थाना क्षेत्र के सुरो गांव निवासी विशाल कुमार चौधरी के रूप में हुई है। जबकि घायल युवक संतोष भी इसी गांव का रहने वाला बताया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम करवाने की तैयारी शुरू कर दी है।

पीछे से ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर

जानकारी के मुताबिक, विशाल की बहन का बर्थडे रविवार रात मनाया जाना था। इस वजह से वह अपने मित्र संतोष के साथ बहन की ससुराल चक लाल शाही धरमपुर गया हुआ था। रात बर्थडे पार्टी मनाने के बाद सोमवार सुबह करीब 11 बजे विशाल अपने मित्र संतोष के साथ बाइक से वापस बेगूसराय लौट रहा था। इसी दौरान सरायरंजन अहमदपुर खजूरी गांव के पास फोरलेन पर एक ट्रक ने उसकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here