Satish Kaushik: ‘राम लखन’ के काशीराम से ‘मिस्टर इंडिया’ के कैलेंडर तक, सतीश कौशिक के वो 5 किरदार जो कभी भुलाए नहीं जा सकते

0
14
Satish Kaushik: ‘राम लखन’ के काशीराम से ‘मिस्टर इंडिया’ के कैलेंडर तक, सतीश कौशिक के वो 5 किरदार जो कभी भुलाए नहीं जा सकते


सतीश कौशिक के पांच यादगार किरदार

नई दिल्ली:

सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में निधन हो गया है. सतीश कौशिक बॉलीवुड के उन कलाकारों में से रहे हैं जिन्होंने न सिर्फ कैमरे के आगे बल्कि कैमरे के पीछे भी अपना लोहा मनवाया है. सतीश कौशिक एक जाने-माने डायरेक्टर भी रहे. लेकिन कॉमेडी उनकी सबसे बड़ी खासियत रही. सतीश कौशिक के कॉमिक कैरेक्टर (Satish Kaushik 5 Unforgettable Roles) भुलाए नहीं जा सकते. फिर चाहे वह राम लखन का काशीराम हो या फिर जाने भी दो यारों का अशोक. हर किरदार में उनकी एक्टिंग इतनी शानदार रही कि उनके यह किरदार भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गए. 

यह भी पढ़ें

1. जाने भी दो यारों (1983)

कुंदन शाह की इस फिल्म में सतीश कौशिक ने अशोक का किरदार निभाया था और इसे खूब पसंद भी किया गया. जाने भी दो यारों एक ऐसी फिल्म है जो हंसी मजाक में व्यवस्था की धज्जियां उड़ा देती है. यह फिल्म सतीश कौशिक की डेब्यू फिल्म भी थी.

2. मिस्टर इंडिया (1987)

शेखर कपूर निर्देशित इस फिल्म में वह कैलेंडर के रोल में दिखे थे. यह किरदार इतना प्यारा था कि सबकी जेहन में छप गया. यही नहीं, उन्हें कई बार तो लोग कैलेंडर के नाम से ही पुकार लेते थे. 

3. राम लखन (1989)

सुभाष घई की सुपरहिट फिल्म में अनुपम खेर और सतीश कौशिक की जुगलबंदी को खूब पसंद किया गया था. इसमें जिस तरह की कॉमेडी उन्होंने काशीराम के किरदार में पिरोई थी, वह चेहरे पर स्वाभाविक मुस्कान ले आती है. 

4. साजन चले ससुराल (1996)

डेविड धवन की इस फिल्म को कैसे भुलाया जा सकता है. फिल्म में गोविंदा, तब्बू और करिश्मा कपूर लीड रोल में थीं. लेकिन मुत्थू स्वामी के किरदार में नजर आए सतीश कौशिक एकदम से जेहन में रच-बस जाते हैं. 

5. मिस्टर ऐंड मिसेज खिलाड़ी (1997)

फिल्म को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया और इसमें अक्षय कुमार और जूही चावला लीड रोल में थे. फिर चंदा मामा की गीली पुच्ची को कैसे भुलाया जा सकता है. यह किरदार सतीश कौशिक ने ही निभाया था.

Featured Video Of The Day

आखिरी ट्वीट में जमकर होली खेलते दिखे थे सतीश कौशिक…

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here