Sheohar: ज्वेलरी दुकान में लगी भीषण आग, एक करोड़ की संपत्ति जलकर खाक, दमकल की चार गाड़ियों ने पाया काबू

0
9
Sheohar: ज्वेलरी दुकान में लगी भीषण आग, एक करोड़ की संपत्ति जलकर खाक, दमकल की चार गाड़ियों ने पाया काबू



देवानंद ज्वेलर्स दुकान में लगी भीषण आग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के शिवहर जिले में शहर के मेन चौक पर शनिवार की सुबह देवानंद ज्वेलर्स नाम की दुकान में भीषण आग लग गई। सूचना मिलने ही मौके पर पहुंचीं दमकल की चार गाड़ियों ने करीब एक घंटे तक मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पा लिया। आग की चपेट में आने से दुकान का फर्नीचर और लाखों रुपए के सोने और चांदी के जेवरात समेत सब कुछ जल कर राख हो गया है।

जानकारी के मुताबिक, देवानंद ज्वेलर्स के नाम की सोने-चांदी की दुकान से शनिवार सुबह धुआं और आग की लपटें निकलती देखी गईं। इसके बाद आस-पड़ोस के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और आनन-फानन दुकान के मालिक देवानंद को सूचना दी। इसके साथ उन्होंने खुद ही पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग को बेकाबू होता देख तुरंत अग्निशमन विभाग को फोन कर सूचना दी गई। सूचना पर चार दमकल की गाड़ी विभाग लेकर मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने करीब घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

दुकान संचालक देवानंद ने बताया कि आग की चपेट में आने से दुकान में रखे सोने-चांदी के जेवरात, नकदी और लाखों रुपये के फर्नीचर जल गए। उन्होंने बताया कि आग लगने की इस घटना से करीब एक करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।

वहीं लोगों ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था। इस वजह से अन्य दुकानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हालांकि एक अखबार के हॉकर के सारे पेपर जलकर राख हो गए। वे अखबार ज्वेलरी के दुकान के आगे रखे हुए थे। हालांकि, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग संभवत: शॉर्ट सर्किट से ही लगी है।

दुकान संचालक देवानंद ने बताया कि शुक्रवार रात करीब नौ बजे वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह करीब 8 बजे दुकान के आस पड़ोस के व्यवसायियों ने आग लगने की सूचना दी थी।

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here