Sitamarhi: नगर थाना इलाके में आग लगने से चपेट में आईं सात दुकानें, करीब 60 लाख रुपये की संपत्ति जलकर खाक

0
18
Sitamarhi: नगर थाना इलाके में आग लगने से चपेट में आईं सात दुकानें, करीब 60 लाख रुपये की संपत्ति जलकर खाक



दुकानों से उठते आग के शोले
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के सीतामढ़ी जिले के नगर थाना क्षेत्र में भीषण आग लगने से सात दुकानें जलकर खाक हो गईं। घटना नगर थाना क्षेत्र के चकमहिला बस स्टैंड के पूर्वी छोर की है। उक्त घटना शनिवार की रात करीब 10:30 बजे की है।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात पूरा सन्नाटा पसरा हुआ था कि तभी अचानक आग की लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते आग ने आसपास की सात दुकानों को अपने आगोश में ले लिया। बताया जा रहा है कि सभी दुकानदार रोजाना की तरह अपनी-अपनी दुकानें बंद कर घर चले गए थे। इसी दौरान करीब 10:30 बजे अचानक शॉर्ट सर्किट होने से एक साथ चार दुकानों में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के तीन और दुकानों को भी अपने आगोश में ले लिया।

दुकानों में रखे सिलेंडरों में हुआ ब्लास्ट

बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से तीन छोटे होटल भी चपेट में आ गए। उनमें रखे दो सिलेंडर एक के बाद एक कर ब्लास्ट हो गए। सिलेंडर फटने की आवाज सुनकर आसपास के सैकड़ों लोग बस स्टैंड परिसर में जमा हो गए। इसके बाद घटना की सूचना पर दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलने पर दमकल की दो गाड़ियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

आग लगने से करीब 60 लाख की संपत्ति जलकर राख हुई

इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने दुकान के संचालकों को दी। जानकारी के अनुसार, आग लगने की घटना में स्थानीय दुकानदार अजित कुमार का जनरल स्टोर, भोला साह की नाश्ता की दुकान, हरिंदर पासवान का जनरल स्टोर, मो. कलाम की पंचर बनाने की दुकान, राज मंगल की नाश्ता की दुकान, नीलाम्बर यादव की चाय नाश्ता की दुकान और राज मंगल ठाकुर का सैलून जलकर खाक हो गया है। साथ ही इस घटना में सात दुकान में रखी करीब 60 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। फिलहाल पीड़ित दुकानदारों के द्वारा आवेदन देने की प्रक्रिया की जा रही है।

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here