Sitamarhi News: मटकोर करने जा रही महिलाओं को डीजे रथ ने कुचला, एक की मौत, 20 से अधिक घायल

0
12
Sitamarhi News: मटकोर करने जा रही महिलाओं को डीजे रथ ने कुचला, एक की मौत, 20 से अधिक घायल



हादसे में एक महिला की मौत, 20 से अधिक घायल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सीतामढ़ी जिले में शादी समारोह के दौरान डीजे वाली रथ ने एक महिला की जान ले ली। वहीं, 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना बेला थाना क्षेत्र के भारसर गांव की है। यहां गुरुवार को पूजा मटकोर के लिए मिट्टी खोदने जा रहे गांव की महिलाओं के साथ बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक 31 साल की महिला पवित्री देवी की मौत हो गई है। वहीं, सभी घायलों का इलाज उनके परिजनों के सहयोग से अलग-अलग जगहों पर कराया जा रहा है।

घायलों में शामिल स्थानीय गांव निवासी विनय राय की पुत्री स्वाति कुमारी का इलाज शहर के निजी नर्सिंग होम में कराया जा रहा है। जहां उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि गांव से जब डीजे वाली रथ महिलाओं के साथ निकला तो थोड़ी दूर पर ही पहले से चला रहे ड्राइवर को हटाकर दूसरा व्यक्ति डीजे रथ चलाने के लिए आया। दूसरे ड्राइवर के बैठते ही बैलेंस बिगड़ा और डीजे के आगे नाच रही महिलाओं को कुचल दिया। इसमें एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। हालांकि, गांव में घटना को लेकर अलग-अलग चर्चा किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि ब्रेक फेल होने के कारण घटना हुआ है तो कुछ लोग का कहना है दूसरे के आने बाद ही क्यों ब्रेक फेल हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार, गांव के ही कपिलेश्वर राय ने बताया कि गांव में तेज नारायण राय की लड़की की शादी थी। शादी में भाड़े पर स्थानीय भारत साउंड डीजे रथ लाया था, जो मटकोर के कार्यक्रम में रथ को ले जा रहा था। ले जाने के क्रम में एक महिला कामेश्वर राय की पत्नी पवित्री देवी नाच रही थी। इसी क्रम में रथ ने सभी को कुचल दिया। हालांकि, महिला घटना के वक्त मरी नहीं थी। इलाज के लिए ले जाने के क्रम रास्ते में मौत उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने थाना को आवेदन देकर जांचकर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है।

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here