हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टेढ़ी घाट बाजार में लगा था एटीएम
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बिहार के सिवान जिले में चोर रुपयों समेत एसबीआई के एटीएम को उखाड़ ले गए। यह मामला हुसैनगंज थाना क्षेत्र का है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में स्थित एसबीआई के एटीएम को चोर बड़ी ही सफाई से उखाड़ कर अपने साथ ले गए। उसमें 28.2 लाख रुपये बचे हुए थे। यह एटीएम टेढ़ी घाट बाजार के हाजी गुलाम अरशद कंपलेक्स में लगा हुआ था।
जमीन खोद कर उखाड़ा एटीएम
बताया गया है कि चोरों ने जमीन खोद कर एटीएम मशीन को उखाड़ लिया। इसके बाद चोर पैसों से भरे एटीएम को आसानी से चोरी कर अपने साथ ले गए और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। सुबह जब ग्रामीण टहलने निकले तो देखा कि कंपलेक्स में एटीएम मशीन नहीं है। फिर इसकी सूचना बैंक कर्मी को दी गई। सूचना पर एक बैंक कर्मी जांच करने पहुंचा। उसके बाद थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
एटीएम मशीन में 32 लाख रुपये डाले गए थे
सारण जिले के रिविलगंज के रहने वाले सुशांत कुमार सिंह एटीएम कर्मी हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को इसमें 32 लाख रुपये डाले गए थे। उसके बाद कुछ ग्राहकों ने पैसा निकाला। लेकिन अभी भी उसमें 28.2 लाख बाकी बचे हुए थे, तब तक चोरों ने मशीन ही चोरी कर ली और अपने साथ ले गए। फिलहाल इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है।
इस मामले पर थाना अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि आवेदन मिला है। मामला अज्ञात के खिलाफ दर्ज कर लिया गया है और पूरी घटना की जांच की जा रही है।