Tamil Nadu Case: प्रशांत किशोर का आरोप, कहा- विधानसभा में झूठ बोले तेजस्वी, 2 दिन में जारी करूंगा वीडियो

0
10
Tamil Nadu Case: प्रशांत किशोर का आरोप, कहा- विधानसभा में झूठ बोले तेजस्वी, 2 दिन में जारी करूंगा वीडियो



मीडिया से मुखातिब होते राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

तमिलनाडु केस में राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु मामले में 2-3 वीडियो किसी अन्य घटना का चला दिया। इसको आधार बनाकर कुछ लोग इसे फेक बताने लगे। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी विधानसभा में झूठ बोला है। कहा है कि यह सब गलत वीडियो है लेकिन, मैं अभी दो दिन बाद सही वीडियो भी जारी करूंगा। जिन्हें जो बोलना है वह उस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देकर इस मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रहे हैं।

प्रशांत किशोर का दावा- पिछले 4 महीनों से यह घटना हो रही है

प्रशांत किशोर ने दावा किया कि इस घटना में सच्चाई है कि जो लोगों बिहार से वहां रोजगार के लिए गए हैं, उनके साथ मारपीट हुई है। तमिलनाडु के DGP ने भी अपने बयान में सिर्फ दो वीडियो का खंडन किया है और उस घटना के 5 वीडियो उससे पहले आ गए हैं। पिछले 4 महीनों से यह घटना हो रही है। केंद्र सरकार ने वीडियो जारी किया है। बिहार के जो भी नेता इस मामले को गलत साबित करने मे लगे हुए हैं कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। मैं उनको बता दूं कि मैं भी 2 दिनों में वीडियो जारी करूंगा। 

हर पंचायत से एक हजार लड़के बिहार से बाहर जाकर मजदूरी कर रहे

प्रशांत किशोर ने बेरोजगारी के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों मे जलजमाव, नदियों के कटाव या बाढ़ की समस्या है। उन क्षेत्रों में पलायन की समस्या ज्यादा है। बाढ़ की समस्या नहीं है, वहां पलायन कम है लेकिन पलायन करीब बिहार के सभी जिलों की समस्या है। इसको आंकड़ों मे 40 से 50 प्रतिशत माना जा सकता है। कम से कम एक पंचायत में एक हजार लड़के ऐसे हैं, जो कामकाजी उम्र के हैं और हर पंचायत से 500 से एक हजार लड़के बिहार से बाहर जाकर मजदूरी कर रहे। बिहार में ज्यादातर लोगों ने मान लिया है कि परिवार का युवा परिवार के साथ रह ही नहीं सकता है, क्योंकि रोजगार की तलाश में वो बिहार से बाहर जाता है और साल में एक बार ही वापस आता है जो एक बहुत ही गंभीर समस्या है।

जन सुराज पदयात्रा पर निकले हैं प्रशांत किशोर

दरअसल, प्रशांत किशोर जन सुराज पदयात्रा पर हैं। यात्रा 154वें दिन वह सीवान के डॉ. राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम स्थित पदयात्रा शिवर में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई। उसके बाद प्रशांत किशोर ने स्थानीय मीडिया से संवाद किया। 5 मार्च को जन सुराज अभियान का सिवान जिला अधिवेशन है। इस कार्यक्रम में पूरे जिले से जन सुराज अभियान से जुड़े हजारों लोग शामिल होंगे और जन सुराज की आगे की रणनीति पर महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे।

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here