TJMM Box Office Collection Day 2: रणबीर-श्रद्धा कपूर की फिल्म ने वीकडे पर भी मचाया धमाल, दूसरे दिन कमाए इतने करोड़

0
17
TJMM Box Office Collection Day 2: रणबीर-श्रद्धा कपूर की फिल्म ने वीकडे पर भी मचाया धमाल, दूसरे दिन कमाए इतने करोड़


रणबीर-श्रद्धा कपूर की फिल्म ने वीकडे पर भी मचाया धमाल

नई दिल्ली:

अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ होली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म के साथ पहली बार उनके साथ पर्दे पर अभिनेत्री श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में नजर आई है. फिल्म क्रिटिक्स ने ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की काफी तारीफ की है. दर्शकों को भी फिल्म का अच्छा-खासा प्यार मिल रहा है. इस बीच फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है. 

यह भी पढ़ें

खबर बनाने तक, शुरुआती अनुमान की मानें तो रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने अपने दूसरे दिन 8.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि इस फिल्म ने अपने पहले दिन शानदार कमाई की थी. फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के पहले दिन की कमाई की बात करें तो इसने 15.73 करोड़ रुपये कमाए हैं. जोकि अपने आप में एक शानदार कमाई की है. इसके साथ ही दो दिन में रणबीर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ने कुल 24.23 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. 

आपको बता दें कि फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में श्रद्धा और रणबीर की जोड़ी को काफी प्यार मिल रहा है. बीते दिनों रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर में दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री को देखते हुए लोग इसकी रिलीज होने का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे. होली पर रिलीज हुई फिल्म से वीकेंड पर अच्छा करने की उम्मीद लगाई जा रही है. इस फिल्म के निर्देशक लव रंजन हैं, जिन्होंने प्यार का पंचनामा और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी फिल्में बनाई हैं. 

Featured Video Of The Day

वायरल हुआ एक्ट्रेस जान्हवी कपूर का खूबसूरत विंटेज लुक

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here