VIDEO: हार्ट अटैक के बाद पहली बार रैंप पर उतरीं सुष्मिता सेन, अदाएं और नजाकत देख फैंस बोले- ‘कुछ भी कहो, अलग ही…’

0
28
VIDEO: हार्ट अटैक के बाद पहली बार रैंप पर उतरीं सुष्मिता सेन, अदाएं और नजाकत देख फैंस बोले- ‘कुछ भी कहो, अलग ही…’



नई दिल्ली:

Sushmita Sen at Lakme Fashion Week: सुष्मिता सेन एक बार फिर वर्क मोड में आ गई हैं. जहां हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर “क्विक लाइव सेशन” के साथ फैंस को अपनी हेल्थ अपडेट दी थी तो वहीं अब सोशल मीडिया पर उनके रैंप वॉक की झलक ने फैंस का दिल जीत लिया है. एक्ट्रेस शनिवार को लैक्मे फैशन वीक में अनुश्री रेड्डी के लिए शोस्टॉपर बनीं थीं, जिसकी वीडियो देखकर फैंस उनके सपोर्ट में रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं हार्ट और फायर इमोजी शेयर करते दिख रहे हैं.  

यह भी पढ़ें

पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में येलो लहंगा पहने रैंप पर वॉक करती हुई नजर आ रही हैं. लैक्मे फैशन वीक के इस वीडियो में आर्या एक्ट्रेस की अदाएं और नजाकत देख फैंस भी अपना रिएक्शन दिए बिना नहीं रह पाए हैं. वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा, ”हार्ट अटैक झेलने के बाद काम पर लौटीं. काम करती रहें.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ”ब्रह्मांड़ सुंदरी.” तीसरे ने लिखा, ”कुछ भी कहो, अलग ही पर्सनैलिटी है इनकी.” चौथे ने लिखा, ”उफ्फफफफ कितनी ग्रेसफुल हैं.” इसके साथ ही फैंस ने हार्ट इमोजी की पोस्ट पर बहार लगा दी है. 

इससे पहले दिल का दौरा पड़ने से उबर रहीं सुष्मिता सेन ने कार में बैठे हुए फैंस का सपोर्ट पाने के लिए शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा, “मैं लैक्मे फैशन वीक में शोस्टॉपर के रूप में अनुश्री रेड्डी के लिए चलीं. मीडिया के सभी सदस्यों को धन्यवाद, जो इतने दयालु और प्यारे थे. मैं बहुत ही धन्य लड़की हूं और मैं यह कहती रहती हूं. मैं वास्तव में बहुत खुश महसूस कर रही हूं क्योंकि अनुश्री का धन्यवाद, जिन्होंने मुझे आने और चलने और शोस्टॉपर बनने के लिए कहने का साहस दिखाया. मुझे लगता है कि ज्यादातर लोग ऐसे ही रहे होंगे, अभी, यह अच्छा समय नहीं है. मैं आपको बताती हूं…महिलाएं…जब हम एक-दूसरे के साथ खड़े होते हैं और सबसे कठिन समय में भी बेस्ट परफॉर्म करते हैं तो यह बहुत अच्छा लगता है. इस वीडियो पर फैंस ने हार्ट इमोजी शेयर करते हुए एक्ट्रेस पर प्यार लुटाया है. 

बता दें, सुष्मिता सेन ने इस महीने की शुरुआत में फैंस को हैरान कर दिया था. दरअसल, उन्होंने इंस्टाग्राम पर घोषणा की कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है. इस खबर से फैंस को गहरा झटका लगा है. 



S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here