कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो ने की इतनी कमाई
नई दिल्ली:
Zwigato Box Office Collection Day 2: कपिल शर्मा सिल्वर स्क्रीन पर एक बार फिर लौटे हैं. हालांकि किस किस से प्यार करुं और फिरंगी के बाद उनकी तीसरी फिल्म ज्विगाटो थियेटरों में कमाल दिखाती हुई नजर नहीं आ रही हैं. रानी मुखर्जी की मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के अलावा नई फिल्मों के बीच वह खोती हुई दिख रही है. वहीं फिल्म के पहले शनिवार का आंकड़ा सामने आ गया है, जो फिल्म टीम को झटका देने वाला है.
यह भी पढ़ें
हाजिर जवाबी और कॉमेडी से फैंस को एंटरटेन करने वाले कपिल शर्मा दर्शकों को ज्विगाटो देखने के लिए सिनेमाघरों तक नहीं खींच पाए हैं. शुरुआती रुझानों के अनुसार, फिल्म को न्यूनतम 150-200% उछाल की जरूरत थी लेकिन यह मुश्किल से 35-40% की वृद्धि हासिल कर पाई. फिल्म को दूसरे दिन 60-65 लाख नेट कलेक्ट किया है, जिसके बाद फिल्म की दो दिनों में कुल 1.05-1.07 करोड़ की कमाई हुई है.
#Exclusive: Kapil Sharma Starrer Zwigato Fails To Register Required Big Growth On Day Two, Disaster!
Link: https://t.co/JvxZLiu5Bd#KapilSharma#BoxOffice#Zwigatopic.twitter.com/PAjUUNglZD
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) March 18, 2023
अनुमान लगाया जा रहा है कि वीकेंड पर फिल्म 1.80-2 करोड़ की कमाई कर सकती है. ज्ञात हो कि फिल्म ने शुक्रवार को 0.43 करोड़ की कमाई की थी. जबकि एक ही दिन रिलीज हुई रानी मुखर्जी की मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करती हुई नजर आ रही है और फैंस का दिल जीत रही है.
बता दें, कपिल शर्मा की ज्विगाटो 17 मार्च को रिलीज हुई है, जिसमें एक्टर के अलावा शहाना गोस्वामी और तुषार आचार्या भी नजर आ रहे हैं. वहीं इस हिंदी ड्रामा फिल्म को नंदिता दास ने डायरेक्ट किया है और वायकॉम 18 स्टूडियोज ने डिस्ट्रीब्यूट किया है. वर्कफ्रंट की बात करें तो कपिल शर्मा इन दिनों अपने कॉमेडी शो से फैंस को एंटरटेन करते हुए नजर आ रहे हैं.