अब सिंपल नहीं स्टाइलिश हो गई हैं ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की ‘नंदिनी’, गौरी प्रधान की तस्वीरें देख फैंस को भी नहीं होगा यकीन

0
14
अब सिंपल नहीं स्टाइलिश हो गई हैं ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की ‘नंदिनी’, गौरी प्रधान की तस्वीरें देख फैंस को भी नहीं होगा यकीन



एकता कपूर का फेमस सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ टेलिविजन इंडस्ट्री का सबसे पॉपुलर डेली सोप रहा है और इसके किरदार आज भी उन्हीं नाम से जाने जाते हैं. चाहे, वो तुलसी हो या फिर नंदिनी… जिस किरदार को गौरी प्रधान ने निभाया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीवी सीरियल में भोली भाली सी नजर आई गौरी प्रधान असल जिंदगी में कैसी दिखती हैं? अगर नहीं, तो आइए हम आपको दिखाते हैं गौरी की पहले और अब की कुछ तस्वीरें.

हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान टीवी इंडस्ट्री के सबसे फेमस कपल्स में से एक हैं, जिन्होंने टीवी पर भी एक साथ पति पत्नी का किरदार निभाया और असल जिंदगी में भी ये पति-पत्नी ही हैं.

<script

इस तस्वीर में दोनों एक साथ बहुत प्यारे लग रहे हैं, ये तस्वीर गौरी प्रधान और हितेन तेजवानी की 19वीं शादी की सालगिरह की है. गौरी और हितेन के दो जुड़वा बच्चे भी हैं उनके बेटे का नाम नीवान और बेटी का नाम कात्या तेजवानी है.

<script

गौरी का जन्म 16 सितंबर 1977 को पुणे महाराष्ट्र में हुआ. उन्होंने पुणे के ही माउंट कार्मेल कान्वेंट स्कूल से पढ़ाई की और सर परशुरामभाऊ कॉलेज से बीएससी ग्रेजुएट किया.गौरी ने 18 साल की उम्र से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी.

<script

बताया जाता है कि 1998 में जब गौरी प्रधान कॉलेज के सेकंड ईयर में थीं, तब वो फेमिना मिस इंडिया में भाग लेने मुंबई गईं और स्मृति ईरानी के साथ टॉप टेन फाइनलिस्ट में भी शामिल हुई थीं. उन्होंने स्प्राइट, ब्रू, संतूर, डाबर, कोलगेट जैसे कई टीवी ऐड में भी काम किया.

<script

गौरी प्रधान के टेलीविजन करियर की बात की जाए तो उन्होंने 1999 में टीवी सीरियल नूरजहां से इंडस्ट्री में कदम रखा. इसके अलावा 2000 में वो तलत अजीज के म्यूजिक वीडियो खूबसूरत में भी नजर आ चुकी हैं. वो सोनू निगम के याद गाने में भी दिखाई दी थीं. 

<script

गौरी प्रधान को सबसे ज्यादा सफलता 2001 में सोनी टीवी पर प्रसारित हुए सीरियल कुटुंब से मिली. इसके बाद उन्होंने क्योंकि सास भी कभी बहू थी में नंदिनी विरानी नाम की महिला का किरदार निभाया. गौरी और उनके पति हितेन तेजवानी ने नच बलिए, जोड़ी कमाल की जैसे कपल शो में भी भाग लिया.

Airport Traffic: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए Deepika-Prakash Padukone और Arjun Kapoor



S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here