आमिर खान की लाडली आइरा खान ने शेयर की इंगेजमेंट PHOTOS, एक दूसरे का हाथ थामें रिंग फ्लॉन्ट करता दिखा कपल

0
62
आमिर खान की लाडली आइरा खान ने शेयर की इंगेजमेंट PHOTOS, एक दूसरे का हाथ थामें रिंग फ्लॉन्ट करता दिखा कपल


आइरा खान ने शेयर की इंगेजमेंट फोटोज

नई दिल्ली :

आमिर खान की बेटी आइरा खान ने शुक्रवार को अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखर से सगाई की. सगाई की तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है. इसमें आइरा रेड कलर की स्ट्रैपलेस गाउन पहने नजर आ रही हैं, जबकि नूपुर नीले रंग की सूट में दिखे. उन्होंने इंस्टा स्टोरी में फोटो शेयर की है, जिसमें वे दोनों हाथों में खुले रिंग बॉक्स के साथ एक दूसरे के सामने खड़ी हैं. वहीं बैकग्राउंड में एक पुरानी ईंट की दीवार दिखाई दे रही.जिसमें फूलों की सजावट की गई है. इसी जगह पर उन्होंने कई दोस्तों के साथ अलग अलग पोज दी है. 

1v176hd8

यह भी पढ़ें

बात दें कि आइरा खान और नूपुर कुछ सालों से रिलेशनशिप में थे. मुंबई में शुक्रवार को करीबी परिवार के सदस्यों और दोस्तों की उपस्थिति में एक सगाई पार्टी आयोजित की गई थी. आइरा के परिवार से आमिर खान और रीना दत्ता, आमिर की दूसरी पूर्व पत्नी किरण राव के साथ उनके बेटे आज़ाद राव खान, आमिर के भतीजे इमरान खान, मां निखत खान और बेटी इमारा, चचेरे भाई मंसूर खान और मां ज़ीनत हुसैन पार्टी में नजर आए. 

       

पार्टी में आमिर और मंसूर की 1988 की फिल्म कयामत से कयामत तक के गाने पापा कहते हैं पर थिरकना लोगों को काफी पसंद आया. नूपुर ने सितंबर में आइरा को प्रपोज किया था. वह एक स्पोर्ट्स इवेंट में एक रिंग के साथ आइरा खान को प्रपोज करने के लिए घुटने के बल बैठ गए थे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया. 

 

Featured Video Of The Day

“…तो आफताब हर शहर में पैदा होगा”: PM मोदी का जिक्र करते हुए बोले भाजपा नेता

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here