आम आदमी ही नहीं अक्षय कुमार को रिश्तेदारों के सामने करना पड़ता था परफॉर्म, एक्टर के बचपन का मजेदार किस्सा सुन नहीं रोक पाएंगे हंसी

0
8
आम आदमी ही नहीं अक्षय कुमार को रिश्तेदारों के सामने करना पड़ता था परफॉर्म, एक्टर के बचपन का मजेदार किस्सा सुन नहीं रोक पाएंगे हंसी



आम आदमी की जिंदगी का एक हिस्सा जरुर रहा है. जहां रिश्तेदारों के सामने बच्चों को परफॉर्म करने के लिए कहा गया हो. लेकिन सेलेब्स की जिंदगी में भी ऐसा होता होगा यह हम कभी सोच नहीं सकते. लेकिन बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है, जिसका मजेदार किस्सा उन्होंने हाल ही में उन्होंने  YouTube शो द आइकॉन्स के एक एपिसोड में शेयर किया है. जहां उनके साथ वाइफ ट्विंकल खन्ना और कॉमेडियन और एक्टर जॉनी लीवर भी मौजूद थे. आइए आपको बताते हैं पूरी बात…

ट्विंकल खन्ना के YouTube शो द आइकॉन्स के एक एपिसोड में में जॉनी लीवर के साथ बातचीत कर रहे अक्षय कुमार ने अपनी लाइफ और करियर से जुड़ी बातें शेयर की. वहीं इस दौरान ही जॉनी लीवर ने बताया कि कैसे एक्टर्स से हमेशा उनके पर्सनल मुद्दों और मन की स्थिति ठीक ना होने के बावजूद परफॉर्मेंस और एंटरटेन करने के लिए कहा जाता था.

इसी पर अक्षय कुमार ने बचपन के हल्के-फुल्के किस्से को याद करते हुए कहा, “यह मेरे बचपन से होता आया है. जब मैं छोटा था, लगभग 5-6 साल का था और एक रिश्तेदार आता था, तो मेरे पिता कहते थे, ‘बेटा, ब्रेक डांस करके दिखाओ’ इस पर वह कुछ डांस करके दिखाने की कोशिश करते हैं, जिस पर ट्विंकल खन्ना और जॉनी लीवर की हंसी जाती है. 

इसके बाद अक्षय कुमार गुस्से में कहते हैं, “मेरी समझ में नहीं आता है कि घर पर कोई रिश्तेदार आता है तो हमारा मुजरा क्यों करवाते हैं?” इसी पर जॉनी लीवर ने एक घटना को याद किया कि जब हवाई अड्डे पर एक अनजान अजनबी व्यक्ति ने उनके पास आकर मजाक करने के लिए कहा था.

गौरतलब है कि अक्षय कुमार और जॉनी लीवर ने कई फिल्मों जैसे खट्टा मीठा, खिलाड़ी और अजनबी में साथ काम किया है. जबकि शाहरुख खान की बादशाह में ट्विंकल खन्ना और जॉनी लीवर ने भी साथ काम किया है. 

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here