स्टार प्लस का सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में टीआरपी चार्ट्स में हमेशा टॉप 5 में बना रहता है. वहीं फैंस भी इस शो की तारीफ करते नहीं थकते. लेकिन कई बार सीरियल की कहानी के चलते मेकर्स को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है, जो कि फैंस को भी पसंद नहीं आती है. हालांकि सई के रोल में आयशा सिंह ने फैंस के बीच खास जगह बनाई है, जिसे अब कोई बदल नहीं सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस आयशा सिंह को ये रोल पांच एक्ट्रेसेस को ऑफर बनने के बाद मिला है, जिसे जानकर फैंस भी रिएक्शन दिए बिना नहीं रह पाएंगे.
टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, गुम हैं किसी के प्यार में की कहानी में सई के किरदार के लिए टीवी एक्ट्रेसेस तेजस्वी प्रकाश और निया शर्मा को चुना गया था. लेकिन बिजी शेड्यूल के चलते वह यह सीरियल नहीं कर पाईं. जबकि एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने ऑफर रिजेक्ट कर दिया क्योंकि वह एक बड़े बजट का सीरियल का हिस्सा बनना चाहती थीं. इसके बाद एक्ट्रेस इशिता गांगुली सीरियल राधाकृष्ण को न छोड़ने के कारण यह सीरियल नहीं कर पाईं. वहीं सनाया ईरानी को ऑफर हुआ था. लेकिन निर्माताओं को लगा कि वह इस रोल में फिट नहीं बैठेंगी. इसके चलते आयशा सिंह को लास्ट में यह किरदार मिला, जिसने फैंस के बीच एक छाप छोड़ दी.
<script
आयशा सिंह का था डेब्यू
सई यानी आयशा सिंह ने 2013 में टीवी सीरियल डोली अरमानों की से एक्टिंग करियर शुरु किया था, जिसके बाद वह जिंदगी अभी बाकी है मेरे घोस्ट में दिखी. वहीं सीरियल गुम हैं किसी के प्यार ने उन्होंने पहचान दिलाई. 26 साल की आयशा सिंह आज फैंस के बीच अपनी खास पहचान बना चुकी हैं, जिसका अंदाजा सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग से लगाया जा सकता है.
<script
सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो गुम हैं किसी के प्यार में की सई ने डॉक्टर सत्या से दूसरी शादी कर ली है. वहीं अपने प्यार से मिले धोखे के बाद विराट पूरी तरह टूट चुका है. जबकि पाखी भी उसे तलाक देती हुई दिख रही है.
Airport Traffic: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए Deepika-Prakash Padukone और Arjun Kapoor