इस ड्रेस को पहन खाना तो दूर चाय पीने तक के लिए मोहताज हुईं उर्फी जावेद, देख लोग बोले- और पहनो मच्छरदानी

0
29
इस ड्रेस को पहन खाना तो दूर चाय पीने तक के लिए मोहताज हुईं उर्फी जावेद, देख लोग बोले- और पहनो मच्छरदानी


ये कैसी ड्रेस पहनकर घर से निकलीं उर्फी जावेद

नई दिल्ली:

उर्फी जावेद अपने ओवर-द-टॉप फैशन आउटिंग के लिए जानी जाती हैं. चाहे वह कट-आउट पैटर्न के आउटफिट हों या बास की टोकरी से बनी ड्रेस. उर्फी जावेद हमेशा से अपने अलग फैशन के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं. उन्हें कभी भी मुंबई की सड़कों पर अतरंगी फैशन करते हुए देखा जा सकता है. लेकिन इस बार उर्फी जावेद ने ऐसी ड्रेस पहन ली जो उनपर ही भारी पड़ गई. इस ड्रेस में उन्हें चाय पीना तक मुश्किल हो गया है. ड्रेस से परेशान होते हुए उर्फी जावेद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

यह भी पढ़ें

उर्फी जावेद ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. अभिनेत्री का यह वीडियो कार के अंदर का है. वीडियो में उर्फी जावेद को ब्लैक ड्रेस में देखा जा सकता है. हालांकि इस ड्रेस की अलग बात यह है कि उसमें कमर से लेकर चेहरे तक कपड़े की एक बैरिकेड बना हुआ है. इस बैरिकेड के कारण उर्फी जावेद को चाय तक पीने में परेशानी हो रही है. वीडियो में वह इस बैरिकेड ड्रेस में चाय पीने की काफी कोशिश करती हैं, लेकिन हर बार परेशान हो जाती हैं. 

हालांकि वह फिर साइड से चाय पीने की भी कोशिश करती हैं, लेकिन इस दौरान भी उर्फी जावेद को काफी परेशानी होती है. इस वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, ‘जब चाय अपने लिए सबसे जरूरी हो.’ सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेत्री के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक शख्स ने अपने कमेंट में लिखा, ‘और पहनो मच्छरदानी.’ दूसरे लिखा, ‘स्ट्रॉ का इस्तेमाल कर सकती हो.’ अन्य ने लिखा, ‘ये कौन सा फैशन है भाई.’ इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट किए हैं. 

 

पैपराजी ने अनुष्का शर्मा को बुलाया सर, विराट कोहली ने दिया ये मजेदार जवाब



S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here