इस मलयालम फिल्म के शो हुए हाउसफुल
नई दिल्ली:
इन ‘द केरल स्टोरी’ चर्चा में है. फिल्म को लेकर लगातार विवाद चल रहा है. फिल्म की कहानी भी विवादों में है. फिल्म के निर्माताओं ने विवादों के बाद फिल्म में कई बदलाव भी किए हैं. सोशल मीडिया पर भी द केरल स्टोरी लगातार ट्रेंड में है. लेकिन इस बीच केरल के सिनेमाघरों में एक ऐसी फिल्म भी रिलीज हुई है जिसने गदर मचा दिया है. फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट से लेकर कई लोग इस फिल्म को ‘द रियल केरल’ स्टोरी बता रहे हैं और फिल्म की जमकर तारीफ भी हो रही है.
यह भी पढ़ें
EVERYONE IS A HERO!
I am incredibly grateful for the amazing reception that #2018Movie has received. Thank you from the bottom of my heart to all who have watched and shared their feedback.#HousefulShowspic.twitter.com/xnS3PWR1cs
— Tovino Thomas (@ttovino) May 5, 2023
#Kerala big capacity screens #2018Movie day 1 – 2nd Show status :@kavitha_theatre (1130 seater)- FULL
Abhilash (735)- FULL
Ariesplex A1 (700)- FULL
Ragam (747)- FULL
CLT Kairali (702)- FULL1.5+ crs. opening day gross collection High chances for another 50+ crs. grosser.. pic.twitter.com/KOsFPKrO59
— AB George (@AbGeorge_) May 5, 2023
मलयालम फिल्म 2018 5 मई को रिलीज हुई है. फिल्म को जूड एंथनी जोसफ ने डायरेक्ट किया है. यह मलयालम मूवी 2018 की बाढ़ पर आधारित है. फिल्म में टोविनो थॉमस, कुनचाको बोबन, आसिफ अली, विनीत श्रीनिवासन, अपर्णा बालमुरली जैसे सितारे हैं. फिल्म की क्रिटिक्स और जनता जमकर तारीफ कर रही है.
#2018Movie – Based on 2018 Kerala Floods & Rescue Operations. Huge star cast, Tovino & Sudhish stand out. 1st Hlf took some time to settle down & get into action. Final 45Mins Rescue portion is Stunning. Great Making. Super Artwork, Sound Design & Visuals. Water scenes look so…
— Christopher Kanagaraj (@Chrissuccess) May 6, 2023
फिल्म एक्सपर्ट क्रिस्टोफर कनगराज ने 2018 को लेकर लिखा है, ‘2018 मूवी 2018 की केरल बाढ़ और रेस्क्यु ऑप्रेशन पर आधारित है. फिल्म की स्टारकास्ट कमाल की है. पहला हाफ कुछ सेटल होने में समय लेता है. फिल्म के आखिरी 45 मिनट स्टनिंग है. शानदार मेकिंग. सुपर आर्टवर्क और साउंड डिजाइन और विजुअल. पानी वाले सीन असली लगते हैं. मछुआरों को बचाने वाले सीन कमाल के हैं. देखनी तो बनती है.’ इस तरह फिल्म का रिव्यू करते हुए उन्होंने इसकी जमकर तारीफ की है.
#2018Movie -| The Real Kerala Story.
Everyone is a Hero!
— Christopher Kanagaraj (@Chrissuccess) May 6, 2023
फिल्म के एक्टर टोविनो थॉमस ने सिनेमाहॉल पर लगे हाउसफुल के बोर्ड के साथ कुछ फोटो शेयर की हैं और लिखा है, ‘सभी हीरो हैं. मैं 2018 मूवी को मिल रहे शानदार रिस्पॉन्स के लिए सब का आभारी हूं. आप सबका देखने और फीडबैक देने के लिए आभार.’