‘कसौटी जिंदगी के’ की ‘कोमोलिका’ यानी उर्वशी ढोलकिया का बदल चुका है लुक
नई दिल्ली:
आपको जो कहना है कहते रहिए, जैसे जज करना है करते रहिए- उर्वशी ढोलकिया को कोई फर्क नहीं पड़ता. वो अपने अंदाज में जिंदगी को जीना जानती हैं और हर मुश्किल वक्त पर फतह हासिल करना भी जानती हैं. ये वही एक्ट्रेस हैं जो कोमोलिका बन कर पर्दे पर आई तो कसौटी जिंदगी की लीड एक्ट्रेस से ज्यादा नाम और पहचान कमाई. जो लोग डेली सोप के शौकीन नहीं भी हैं वो भी कोमोलिका के उनके किरदार को जानते हैं. उर्वशी ढोलकिया की यही जिंदादिली ही तो है जो आज भी उनको जवां और खुश मिजाज रखती हैं. उनकी लेटेस्ट पिक्स इसी बात का सबूत हैं.
यह भी पढ़ें
उर्वशी ढोलकिया की नई तस्वीरों को देखकर आप भी यही कहेंगे इनकी उम्र तो बढ़ने की बजाय घट रही है. तो पहले आपको दिखाते हैं और उर्वशी ढोलकिया की कोमोलिका का लुक. तब भी कोमोलिका को लोग पलट कर देखने के लिए मजबूर हो जाया करते थे.
उर्वशी ढोलकिया की ताजा तस्वीर देख आप उनकी उम्र जानने के लिए बेताब न हो जाएं तो कहिएगा. पचास की होने से महज पांच साल दूर हैं उर्वशी ढोलकिया लेकिन अंदाज और स्टाइल अब भी ऐसा है कि उनकी उम्र का अंदाजा ही नहीं होता.
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से उर्वशी ढोलकिया ने फुकेट वेकेशन की तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें उनका स्टनिंग अंदाज चौंका रहा है. वो स्टाइलिश स्विम वियर पहनी हैं. जिसमें उन्होंने शानदार पोज देते हुए तस्वीरें क्लिक करवाई हैं. जिसमें वो अलग अलग अंदाज में बोटिंग का मजा ले रही हैं.
इससे पहले भी उर्वशी ढोलकिया ऐसे ही पिक शेयर कर चुके हैं. जिसमें टू पीस पहनी उर्वशी ढोलकिया दिखीं. जिनके पेट के स्ट्रेच मार्क्स भी साफ दिखाई दे रहे थे. उस वक्त भी तस्वीरों पर मिल रहे कमेंट्स से उर्वशी ढोलकिया घबराई नहीं थीं. बल्कि इसे उन्होंने अपनी च्वाइस बताया था कि वो कब क्या पहनना चाहती हैं ये वही डिसाइड करेंगी.
उस वक्त भी कई फैन्स ने उनका सपोर्ट किया था और इस बार भी उनकी स्टनिंग पिक्स पर फैन्स जम कर प्यार लुटा रहे हैं और उनके जज्बे को भी सैल्यूट कर रहे हैं.
आपको बता दें कि उर्वशी ढोलकिया ने महज 6 साल की उम्र में ही अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत कर ली थी. एक पॉपुलर टीवी एडवरटाइजमेंट करने के बाद साल 1993 में उर्वशी फेमस टेलीविजन शो देख भाई देख में नजर आई थीं. इसके बाद शक्तिमान, घर एक मंदिर और कभी सौतन कभी सहेली के अलावा कसौटी जिंदगी में उनके कोमोलिका का किरदार सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ.
p>मैचिंग पैंट के साथ पेयर किए गए बैंड्यू में शानदार दिखीं दिशा पाटनी