कुछ ऐसा था हीरोइनों का वेडिंग लुक, लेकिन सिंपल और सुंदर ‘ड्रीम गर्ल’ पर टिक जाएंगी फैन की नजरें

0
19
कुछ ऐसा था हीरोइनों का वेडिंग लुक, लेकिन सिंपल और सुंदर ‘ड्रीम गर्ल’ पर टिक जाएंगी फैन की नजरें



सबसे सुंदर हीरोइन कौन- सिर्फ फिल्मी पर्दे पर हीरोइन के लुक्स को लेकर ये सवाल हो तो आप जवाब दे सकते हैं. लेकिन अपनी खुद की शादी यानी कि रियल लाइफ वेडिंग में कौन सी हीरोइन सबसे सुंदर लगी इसका जवाब मुश्किल हो सकता है. दुल्हन के लिबास में सजी संवरी ऐसी कई एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने रियल लाइफ में उन्हीं एक्टर्स का हाथ थामा, जिनके साथ वो फिल्मी पर्दे पर काम कर चुकी हैं. वैसे तो सब दुल्हन बन कर एक से बढ़ कर एक लगीं लेकिन कुछ हीरोइन्स ऐसे भी हैं जिनके लुक ने खूब चौंकाया भी.

दीवा बनीं दुल्हन

बॉलीवुड की कई खूबसूरत ऑनस्क्रीन पेयर्स ने रील लाइफ ही नहीं रियल लाइफ में भी एक दूसरे का दामन थामा है. दौर ब्लैक एंड व्हाइट फिल्मों का रहा हो या फिर फिल्टर वाली इमेजेस का हर दौर में इन जोड़ों का लुक कमाल का रहा है. शम्मी कपूर- गीता बाली, सायरा बानो-दिलीप कुमार, धर्मेंद्र-हेमा मालिनी, राजेश खन्ना- डिंपल कपाड़िया, अमिताभ बच्चन-जया भादुड़ी, ऋषि  कपूर-नीतू सिंह, बोनी कपूर-श्रीदेवी से लेकर अजय देवगन- काजोल, अभिषेक-ऐश्वर्या राय, शाहरुख खान-गौरी, अक्षय कुमार- ट्विंकल खन्ना, सैफ अली खान-करीना कपूर, राज कुंद्रा- शिल्पा शेट्टी तक. दौर बदला लेकिन इन जोड़ों की खूबसूरती और प्यार में कोई कमी नहीं आई है.

इनके लुक ने चौंकाया

वैसे तो हर एक्ट्रेस अपनी शादी के दिन सबसे सुंदर लग रही है. हीरोज का लुक भी गजब का है. पर कुछ ऐसी एक्ट्रेस हैं जो आपको चौंका भी सकती हैं. जिस हीरोइन के लिए धर्मेंद्र दीवानगी की हद तक पागल हो गए थे वो हीरोइन यानी कि हेमा मालिनी अपनी शादी पर सबसे सिंपल लुक में दिखाई दीं. इसका ये कतई मतलब नहीं कि वो सिंपल थीं तो सुंदर नहीं लग रही थीं. शादी के दिन भी वो किसी ड्रीम गर्ल से कम नहीं लगीं. उनके अलावा शिल्पा शेट्टी, ऐश्वर्या राय, करीना कपूर, नीतू कपूर, सायरा बानो जैसी बहुत सी हीरोइन्स हैं जिनके चेहरे का नूर शादी के दिन कुछ ज्यादा ही दमक रहा था.

Airport Traffic: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए Deepika-Prakash Padukone और Arjun Kapoor

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here