‘कुबूल है’ की ‘नजमा’ अब नजर आती हैं एकदम अलग, एक्ट्रेस नेहा लक्ष्मी अय्यर की लेटेस्ट फैंस कहेंगे क्या ये है ‘जोया की ननद’

0
24
‘कुबूल है’ की ‘नजमा’ अब नजर आती हैं एकदम अलग, एक्ट्रेस नेहा लक्ष्मी अय्यर की लेटेस्ट फैंस कहेंगे क्या ये है ‘जोया की ननद’


नई दिल्ली:

टीवी सीरियल ‘कुबूल है’ में ‘नजमा अहमद खान’ का किरदार निभा कर लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाने वाली एक्ट्रेस नेहा लक्ष्मी अय्यर तो आपको याद ही होंगी. नेहा लक्ष्मी का लुक अब पहले से काफी बदल गया है. नेहा 2021 में आई‘कुबूल है’, वेब सीरीज में भी नजर आई थीं. असल जिंदगी में नेहा लक्ष्मी अय्यर काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस नजर आती हैं, इंस्टाग्राम पर उनकी लेटेस्ट तस्वीरें देख आप भी खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक पाएंगे.

यह भी पढ़ें

‘कुबूल है’ के अलावा सीरियल ‘इश्कबाज़’ में उन्हें दमदार रोल में देखा गया था

इस शो में नेहा लक्ष्मी सौम्या कपूर के किरदार में नजर आई थीं. इसके स्पिन-ऑफ सीरीज़ ‘दिल बोले ओबेरॉय’ में भी नेहा ने काम किया था.

वेब सीरीज ‘कुबूल हैं’ और ‘भल्ला कॉलिंग भल्ला’ में भी नेहा लक्ष्मी नजर आ चुकी हैं.  

नेहा लक्ष्मी एक साउथ इंडियन फैमिली से आती हैं, लेकिन उनका जन्म मुंबई में हुआ है और वह यहीं पली बढ़ी हैं.

नेहा लक्ष्मी इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और इसके जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. इंस्टाग्राम पर नेहा को साढ़े 5 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं.

ट्रेडिशनल हो या फिर इंडियन नेहा लक्ष्मी हर रूप में बेहद खूबसूरत नजर आती हैं. खुद को किसी भीड़ में न शामिल करते हुए नेहा ने अपनी अगर पहचान बनाई है. उनके लुक में एलिगेंस और क्लास नजर आता है.

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए



S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here