जब बेटी ईशा देओल की विदाई में फूट-फूटकर रोए थे धर्मेंद्र, रियल लाइफ में भी इमोशनल बॉलीवड के हीमैन, फैंस दे रहे रिएक्शन

0
21
जब बेटी ईशा देओल की विदाई में फूट-फूटकर रोए थे धर्मेंद्र, रियल लाइफ में भी इमोशनल बॉलीवड के हीमैन, फैंस दे रहे रिएक्शन


बेटी ईशा की शादी में इमोशनल हो गए थे धर्मेंद्र

नई दिल्ली:

 प्यार, विश्वास और ढेर सारे इमोशन से भरा रिश्ता एक पिता और बेटी का ही हो सकता है. अब पिता भले ही आम आदमी हो या बॉलीवुड का हीमैन, बेटी की विदाई पर उसकी आंख में आंसू आ ही जाते हैं. ऐसा ही एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल शादी के बाद विदा हो रही हैं तो धर्मेंद्र अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख पा रहे हैं. पर्दे पर विलेन को रुलाने वाला ये हीरो अपनी बेटी की विदाई पर फूट फूट कर रोता दिखा, जिसे देख फैंस की आंखों में भी आंसू आ रहे हैं  फैंस को महसूस हो रहा है कि हीरो कितना भी कड़क क्यों ना हो, बेटी के लिए वो एक नर्म दिल इंसान ही होता है. 

यह भी पढ़ें

बेटी की विदाई पर आंसू रोक नहीं पाए धर्मेंद्र 

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे शादी के वक्त बेहद खूबसूरत नजर आ रही ईशा देओल विदाई की रस्में निभा रही हैं. वो अपने परिवार से बिछड़ने के गम में अपने आंसू रोक नहीं पा रही हैं. इसके बाद ईशा पिता धर्मेंद्र के गले मिलती है और धर्मेंद्र बेहद भावुक होकर अपनी बेटी को अपनी बांहों में भर लेते हैं. उनके आंसू नहीं रुक रहे हैं. इसके बाद ईशा अपनी मां यानी हेमा मालिनी के गले मिल रही हैं लेकिन हेमा बेहद खुश होकर अपने जज्बातों को कंट्रोल करके अपनी बेटी को विदा कर रही हैं. इसके बाद के सीन में धरम पाजी की छोटी बेटी अहाना धर्मेंद्र को चुप कराती दिख रही हैं लेकिन धर्मेंद्र का रोना नहीं रुक पा रहा है.

भरत तख्तानी से हुई है ऐशा देओल की शादी  

आपको बता दें कि ऐशा देओल अपने परिवार के नक्शे कदम पर चलते हुए कुछ फिल्मों में काम जरूर किया लेकिन वो जल्द ही फिल्मों से दूर हो गईं.  2012 में 29 जून के दिन ऐशा की शादी उनके बचपन के दोस्त भरत तख्तानी से हुई. भरत तख्तानी पेशे से एक सफल बिजनेसमैन हैं और उनका परिवार धर्मेंद्र के परिवार से काफी समय से जान पहचान में है. धर्मेंद्र और हेमा की दूसरी बेटी अहाना देओल की भी शादी हो चुकी है. कई सालों तक लाइमलाइट से दूर रहने के बाद ऐशा देओल आजकल टीवी शोज में काफी सक्रिय दिख रही हैं. उनके पेरेंटिंग वीडियो भी काफी पसंद किए जाते है.

मैचिंग पैंट के साथ पेयर किए गए बैंड्यू में शानदार दिखीं दिशा पाटनी



S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here