दबंग से चमका दिया था सलमान खान का करियर, रणबीर कपूर की फिल्म ने किया फ्लॉप- अब गुमनामी की जिंदगी जीने को मजबूर अभिनव कश्यप

0
31
दबंग से चमका दिया था सलमान खान का करियर, रणबीर कपूर की फिल्म ने किया फ्लॉप- अब गुमनामी की जिंदगी जीने को मजबूर अभिनव कश्यप


गुमनामी की जिंदगी जीने को मजबूर दबंग के डायरेक्टर अभिनव कश्यप

नई दिल्ली:

बॉलीवुड फिल्मी इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है, जहां रातों-रात एक कलाकार सुपरस्टार बन सकता है तो वहीं एक खराब फिल्म एक कलाकार के करियर के लिए धब्बा भी बन सकती है. इस फिल्म इंडस्ट्री में कई कलाकारों के सितारे चमके तो कुछ ऐसे भी रहे जिन्हें अब गुमनाम के तौर पर जाना जाने लगा है. उन्हीं में से एक सलमान खान की सुपरहिट फिल्म बना चुके अभिनव कश्यप हैं. यह वही अभिनव कश्यप हैं, जिन्होंने सलमान खान को बॉलीवुड का चुलबुल पांडे तो बना दिया लेकिन रणबीर कपूर की फैमिली के साथ फिल्म बनाने के बाद वह अब गुमनामी की दुनिया में जाने को मजबूर हो गए. 

a0cq3g5o

यह भी पढ़ें

अभिनव बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के भाई हैं. लेकिन अब वह काफी वक्त से फिल्म इंडस्ट्री से गायब हैं. ऐसे में बहुत से लोगों की बीच ऐसी चर्चा है कि अभिनव कश्यप गुमनाम हो गए हैं. बात करें उनके करियर की तो उन्होंने साल 2000 में संजय दत्त की फिल्म जंग का स्क्रीनप्ले लिखा था. इसके बाद उन्होंने पांच और युवा जैसी फिल्मों के लिए काम किया. अभिनव कश्यप ने मनोरमा और 13बी जैसी फिल्मों के लिए डायलॉग भी लिखे हैं.

इसके बाद उन्होंने बतौर निर्देशक सलमान खान की फिल्म दबंग बनाई, जिसने बड़े पर्दे पर शानदार कमाई की. यह फिल्म साल 2010 में आई थी. फिल्म दबंग के बाद साल 2013 में अभिनव कश्यप ने रणबीर कपूर और उनके मां-बाप के साथ फिल्म बेशर्म बनाई. उनकी यह फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी. जिसके बाद से अभिनव कश्यप किसी भी बड़े प्रोजेक्ट में नजर नहीं आए हैं. अभिनव कश्यप का सलमान खान और उनके भाई अरबाज खान के साथ साल 2020 में विवाद भी हुआ था. जिसमें उन्होंने अभिनेता के ऊपर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाए था. 

सलमान खान ने एक युवा प्रशंसक को हवाई अड्डे के बाहर गले लगाया

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here