धर्मेंद्र को पहली फिल्म के लिए मिले थे 51 रुपये, तीन प्रोड्यूसर्स में से हरेक ने दिए थे 17 रुपये- पढ़ें मजेदार किस्सा

0
5
धर्मेंद्र को पहली फिल्म के लिए मिले थे 51 रुपये, तीन प्रोड्यूसर्स में से हरेक ने दिए थे 17 रुपये- पढ़ें मजेदार किस्सा


जानें धर्मेंद्र की पहली फिल्म से जुड़ा दिलचस्प किस्सा

नई दिल्ली:

धर्मेंद्र को अपने अंदाज के लिए पहचाना जाता है. 87 साल के एक्ट्रेस आज भी इंस्टाग्राम पर अपने फोटो और वीडियो शेयर करते हैं तो फैन्स को खूब पसंद आते हैं. वह इन दिनों अधिकतर समय अपने फार्महाउस पर गुजारते हैं. जहां कभी उन्हें अपने मवेशियों के साथ समय बिताते हुए देखा जा सकता है तो कभी वह पूल में स्विमिंग करते नजर आते हैं. हाल ही में वह वेब सीरीज ताज में भी दिखाई दिए. लेकिन आप जानते हैं कि आज बॉलीवुड के हीमैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र को पहली फिल्म के लिए कितने पैसे मिले थे.

यह भी पढ़ें

चलिए हम आपको बताते हैं. धर्मेंद्र अपनी पहली फीस को लेकर एक टीवी शो के दौरान खुद ही खुलासा कर चुके हैं. धर्मेंद्र डांस दीवाने 3 में बताया था, ‘मैं फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरा के लिए सिलेक्ट किया गया, मुझे फिल्म साइन करने के लिए बुलाया गया. वहां तीन केबिन थे, और मैं बीच वाले में बैठ गया और सुनने लगा कि क्या देंगे मुझे यार. सभी ने 17-17 रुपये निकाले और मुझे 51 रुपये दिए. मैं वो 51 रुपये अपने लकी मानता हूं.’ आज फिल्मों के लिए करोड़ों-अरबों में चार्ज करने के इस दौर में यह वाकई दिल को छू लेने वाला किस्सा है.

धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर, 1935 को लुधियाना के साहनेवाल में हुआ. उनका असली नाम धर्म सिंह देओल है. धर्मेंद्र फिल्मफेयर मैग्जीन के टैलेंट अवॉर्ड के विजेता थे और पंजाब से मुंबई आ गए थे. अवॉर्ड के तहत जिस फिल्म में कास्ट करने का वादा उनसे किया गया था, वह कभी बन नहीं सकरी. इसके बाद 1960 में उन्होंने अर्जुन हिंगोरानी की फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से डेब्यू किया.

धर्मेंद्र ने 1961-67 के बीच कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल किया. 1966 में फूल और पत्थर फिल्म से वह सोलो हीरो के तौर पर नजर आए. इसके बाद फिर उन्हें पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं पड़ी. वह बॉलीवुड के हीमैन कहलाए. धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल और बॉबी देओल बॉलीवुड में सिक्का जमा चुके हैं. जबकि पोता करण देओल भी दो फिल्मों में नजर आ चुका है. बेटी ईशा देओल भी धूम समेत कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.



S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here