शाहरुख खान की पठान ने की इतने करोड़ की कमाई
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की पठान का जलवा खत्म नहीं हुआ है. रिलीज के 14वें दिन दिन भी पठान ने करोड़ों की कमाई की है, जिसके चलते फैंस खुश हैं. हालांकि धीरे-धीरे फिल्म की कमाई पर असर पड़ना शुरु हो गया है. इसी बीच नए आंकड़ों के अनुसार शाहरुख खान की पठान ने 535 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं वर्ल्डवाइड भी फिल्म की कमाई में बढ़ोत्तरी जारी है. इसके अलावा फिल्म के आंकड़े ने आमिर खान की दंगल को भी काफी पीछे छोड़ दिया है.
यह भी पढ़ें
पठान की 14वें दिन की कमाई की बात करें तो मंगलवार को फिल्म की कमाई में 7 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 14वें दिन 8.15 करोड़ की कमाई की है, जिसमें से 7.95 केवल हिंदी का है. वहीं हिंदी भाषा में कमाई की बात करें तो ऑल इंडिया नेट कुल 430.70 करोड़ की कमाई की है. जबकि सभी भाषाओं को मिलाकर अबतक पठान ने 446.60 करोड़ की कमाई की है. वहीं मंगलवार यानी 14वें दिन की कमाई मिलाकर ऑल इंडिया ग्रॉस 535 करोड़ हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो शाहरुख खान की फिल्म ने 870 करोड़ की कमाई करने की बात सामने आ रही है.
#Pathaan 14 Days Collections: #ShahRukhKhan#ShahRukh#Pathan#SRK#DeepikaPadukone@yrf Film dropped by only 7% on Tuesday!
Day 14: 8.15 cr nett (7.95 cr nett Hindi)
All India Nett only Hindi: ₹ 430.70 Cr
All India Nett All Languages:₹ 446.60 Cr
All-India Gross: ₹ 535 Cr https://t.co/hcYuGVByfXpic.twitter.com/whQNUNJUQl
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) February 7, 2023
पठान के 13वें दिन की कमाई की बात करें तो रविवार यानी फिल्म के दूसरे रविवार के मुकाबले आधे से भी कम रहा. इसमें 40% तक की गिरावट देखने को मिली है. आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने 9-10 करोड़ रुपये तक की कमाई की थी, जिसके बाद अब चौदहवें दिन यह आंकड़ा कम हुआ है.
An action spectacle to be gloriously remembered! #Pathaan continues to rule hearts all over…
Book your tickets now – https://t.co/SD17p6x9HI | https://t.co/VkhFng6vBjCelebrate #Pathaan with #YRF50 only at a big screen near you, in Hindi, Tamil and Telugu. pic.twitter.com/iV4qxfvXhp
— Yash Raj Films (@yrf) February 7, 2023
बता दें, शाहरुख खान दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म पठान ने महामारी में कई बंद पड़े सिनेमाघरों का दरवाजा खोल दिया है. वहीं फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स भी तोड़ दिए हैं. हालांकि अब धीरे-धीरे फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है.
Featured Video Of The Day
चोरों को पकड़ने के लिए मुंबई में ‘स्पेशल 26’, जानिए पूरा माम