बजट से दोगुनी कमाई कर गई साउथ की यह फिल्म, 2018 ने बॉक्स ऑफिस पर कमा डाले इतने करोड़

0
31
बजट से दोगुनी कमाई कर गई साउथ की यह फिल्म, 2018 ने बॉक्स ऑफिस पर कमा डाले इतने करोड़


2018 Movie Box Office Collection Day 6: 2018 बॉक्स ऑफिस पर लगातार कर रही शानदार प्रदर्शन

नई दिल्ली:

मलयालम मूवी 2018 को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. इस मूवी को 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया. लेकिन अपने दिल को छू लेने वाले प्लॉट, मजबूत कहानी, कमाल के डायरेक्शन और शानदार एक्टिंग की वजह से हर किसी की तारीफ मिल रही है. यह फिल्म केरल में 2018 में आई बाढ़ पर आधारित है. 2018 को अब हिंदी में भी रिलीज किए जाने की तैयारी है. जब फिल्म में इतनी खासियत हो तो बॉक्स ऑफिस पर उसका चमत्कार करना तय था. 2018 ने अपने बजट का डबल कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर कर लिया है. यह भी बता दें कि इस फिल्म को जिन सिनेमाघरों में रिलीज किया गया, वहां हाउसफुल के बोर्ड भी लटके हुए देखे गए. 

2018 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

यह भी पढ़ें

2018 में केरल में आई बाढ़ पर बनी ‘2018’ फिल्म ने छह दिन में लगभग 24.80 करोड़ रुपये (ग्रॉस कलेक्शन) की कमाई कर ली है. अगर नेट कलेक्शन की बात की जाए तो मूवी ने 21 करोड़ की कमाई अभी तक की है. 2018 मूवी ने शुक्रवार को 1.75 करोड़ रुपये, शनिवार को 3.10 करोड़ रुपये, रविवार को 4.15 करोड़ रुपये, सोमवार को 3.85 करोड़ रुपये, मंगलवार को चार करोड़ रुपये और बुधवार को 4.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस तरह फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है. 

2018 मूवी का बजट

मलयालम मूवी  2018 का बजट लगभग 12 करोड़ रुपये कहा जा रहा है. इस निर्माताओं ने लिमिटेड बजट में फिल्म को बनाया और अब इसका फायदा भी उन्हें बॉक्स ऑफिस पर मिल रहा है. उनका फोकस बजट से ज्यादा कहानी, एक्टिंग और डायरेक्शन पर रहा.

2018 मूवी की स्टार कास्ट

मलयालम मूवी ‘2018’ 5 मई को केरल के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म को रिलीज हुए छह दिन हो चुके हैं. मूवी को जूड एंथनी जोसफ ने डायरेक्ट किया है. इसमें टोविनो थॉमस, कुनचाको बोबन, आसिफ अली, विनीत श्रीनिवासन, अपर्णा बालमुरली हैं.

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here