‘बा बहू और बेबी’ की ‘राधिका’ का बदला लुक, 15 साल बाद में बेनाफ दादाचंदजी की हो गई शादी और बनी हैं मां, तस्वीरें देख होंगे हैरान

0
25
‘बा बहू और बेबी’ की ‘राधिका’ का बदला लुक, 15 साल बाद में बेनाफ दादाचंदजी की हो गई शादी और बनी हैं मां, तस्वीरें देख होंगे हैरान



टीवी का बेहतरीन शो बा बहू और बेबी तो आपको याद ही होगा. इस शो को अगस्त 2005 में शुरू किया गया था. संयुक्त परिवार और रिश्तों को दिखाता, गुदगुदाता ये शो दर्शकों को खूब पसंद आता था, इस वजह से इस सीरियल का दूसरा सीजन भी लाया गया. शो में राधिका का किरदार निभाने वाली बेनाफ दादाचंदजी को इस सीरियल से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. क्या आप जानते हैं कि शो में राधिका का रोल प्ले करने वाली ये एक्ट्रेस आज कहां हैं और क्या कर रही हैं?

इस तरह बनी पॉपुलर चेहरा

बा बहू और बेबी के अलावा बेनाफ दादाचंदजी ने छोटी बहू 2, ब्याह हमारी बहू का, झांसी की रानी, नजराना, प्रिंसेस डॉली और उसका मैजिक बैग, रिमिक्स और बारिश जैसे कई शोज का हिस्सा बनीं. बेनाफ ने फरवरी 2019 में लव मैरिज कर ली.

<script

उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड नोरमन लोउ (Norman Lou) से शादी की. 14 फरवरी 2020 को बेनाफ ने एक बेटी को भी जन्म दिया, इस दौरान उनके करियर ब्रेक भी आया. बेनाफ इंस्टाग्राम पर अपनी और फैमिली के साथ अक्सर फोटोज और वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं.

<script

आजकल कहां है बेनाफ

बेनाफ दादाचंदजी इन दिनों टीवी शो ‘सपनों की छलांग’ में नजर आ रही हैं. इस शो में उन्हें प्रियल के किरदार में देखा जा रहा है, जो शो में ट्रनिंग ले रही लड़कियों की बॉस की भूमिका में नजर आती हैं. उनके किरदार की जिंदगी बस काम को समर्पित है. बेनाफ ने इस शो के साथ छोटे पर्दे पर एक बार फिर वापसी की है. 

यह IIFA का समय है, हबीबी!



S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here