Bihar
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
बिहार में वैशाली के एक सरकारी स्कूल से 140 कार्टून अवैध शराब बरामद हुई है। निरीक्षक ब्रिजेश सिंह ने कहा कि सूचना मिलने पर हम यहां स्कूल में आए थे। यहां ताला लगा हुआ था। ताला तोड़ कर जांच की गई। स्कूल के अंदर कई कार्टून शराब बरामद हुई।
मामले में स्कूल के प्रिंसिपल पवन कुमार शुक्ला ने कहा कि मुझे कॉल आई की रूम का ताला कटा हुआ है और दो नया ताला लगा हुआ है। मैंने कहा कि मैं आकर देखता हूं। मैंने तुरंत हमारे स्थानीय प्रतिनिधि को बताया और थाने में सूचना दी।
#WATCH मुझे कॉल आई की रूम का ताला कटा हुआ है और दो नया ताला लगा हुआ है। मैंने कहा कि मैं आकर देखता हूं। मैंने तुरंत हमारे स्थानीय प्रतिनिधि को बताया और थाने में सूचना दी: स्कूल के प्रिंसिपल पवन कुमार शुक्ला, वैशाली, बिहार https://t.co/AowQvWmliP pic.twitter.com/VVx0YGJm6N
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 21, 2022