शाहरुख खान ने की रानी मुखर्जी की ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ की तारीफ, कहा- मेरी रानी मुख्य भूमिका में उतनी ही चमकती है

0
13
शाहरुख खान ने की रानी मुखर्जी की ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ की तारीफ, कहा- मेरी रानी मुख्य भूमिका में उतनी ही चमकती है


शाहरुख खान ने की रानी मुखर्जी की ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ की तारीफ

नई दिल्ली:

रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर नजर आईं रानी मुखर्जी की इस फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. इतना ही नहीं बॉलीवुड के कई सितारों ने भी अपनी दोस्त की फिल्म की जमकर तारीफ की है. लेकिन जिसकी तारीफ की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. वह दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान हैं. शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ सोशल मीडिया पर तारीफ की है. 

यह भी पढ़ें

शाहरुख और गौरी खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने फैंस के लिए पोस्ट भी शेयर करते रहते हैं. शाहरुख खान ने रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ की ट्विटर पर तारीफ करते हुए लिखा, ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे की पूरी टीम की ओर से क्या जबरदस्त प्रयास किया गया है. मेरी रानी मुख्य भूमिका में उतनी ही चमकती है जितनी केवल एक रानी ही कर सकती है.’

किंग खान ने ट्वीट में आगे लिखा, ‘निर्देशक आशिमा, इतनी संवेदनशीलता के साथ एक मानवीय संघर्ष को दिखाती हैं. जिम (सर्भ), अनिर्बान भट्टाचार्य नमित, सौम्या मुखर्जी, बालाजी गौरी सभी चमक रहे हैं, जरूर देखें.’ वहीं शाहरुख खान की पत्नी गौरी ने रानी मुखर्जी के साथ अपनी इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की उनकी फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ के लिए बधाई दी है. सोशल मीडिया पर उनका यह पोस्ट वायरल हो रहा है. जिसे रानी मुखर्जी के फैंस पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 



S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here