स्टाइल के लिए नहीं बल्कि इस वजह से ब्लू स्टोन का ब्रेसलेट पहनते हैं सलमान खान, भाईजान की ऐसे करता है रक्षा

0
27
स्टाइल के लिए नहीं बल्कि इस वजह से ब्लू स्टोन का ब्रेसलेट पहनते हैं सलमान खान, भाईजान की ऐसे करता है रक्षा


सलमान खान इस वजह से पहनते हैं नीले स्टोन का ब्रेसलेट

नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान को उनकी एक्टिंग और दमदार पर्सनालिटी के साथ ही उनके स्टाइल के लिए भी पहचाना जाता है. उनके पर्सनेलिटी का एक खास हिस्सा है उनके हाथ में सजा ब्रेसलेट, जिसे आपने भी जरूर देखा होगा. सलमान नीले रंग के पत्थर और मोटी सी चेन से बना ये ब्रेसलेट सालों से पहनते आ रहे हैं, जिसे सलमान कभी भी नहीं उतारते हैं. सलमान के फैंस हमेशा से जानना चाहते हैं कि ऐसा क्या है इस ब्रेसलेट में जो सलमान इसे हर वक्त पहनते हैं, चाहे कोई फिल्म हो या रियल लाइफ उनकी कलाइयों में ये हमेशा होता है. सलमान खान ने एक बार खुद ही इस सवाल का जवाब दिया था, वो थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से सामने आया है.

Story behind bhai’s bracelet

by u/FondantFun9982 in BollyBlindsNGossip

यह भी पढ़ें

बताई ब्रेसलेट पहनने की वजह

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फीमेल फैन सलमान खान से ब्रेसलेट को हमेशा पहनने की वजह जानना चाहते हैं. जवाब में सलमान खान कहते हैं, ‘मेरे फादर ने हमेशा इस तरह की ब्रेसलेट पहनी. बच्चे जैसे चीजों से खेलते हैं, मैं उनके ब्रेसलेट से खेलता था और फिर जब मैंने काम करना शुरू किया, तो उन्होंने मुझे बिल्कुल वैसा ही एक लाकर दिया’.

ब्लू स्टोन की खासियत

 सलमान ने आगे उनके ब्रेसलेट में लगे पत्थर के बारे में बताते हुए कहा, ये ‘लिविंग स्टोन’ इस पत्थर को फिरोजा कहते हैं. इससे ये होता है कि अगर आप पर कोई नेगेटिविटी आ रही है, तो पहले ये उसे लेता है और खत्म करता है और फिर इसमें दरारें आ जाती हैं और यह मेरा सातवां स्टोन

Couple Spotting: एयरपोर्ट पर दिखे कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here