21 साल की खूबसूरत एक्ट्रेस हो गई हैं टीवी की फुलवा, जन्नत जुबैर की लेटेस्ट तस्वीरें देख फैंस भी नहीं हटा पाएंगे नजरें

0
8
21 साल की खूबसूरत एक्ट्रेस हो गई हैं टीवी की फुलवा, जन्नत जुबैर की लेटेस्ट तस्वीरें देख फैंस भी नहीं हटा पाएंगे नजरें



टीवी पर कई स्टार्स ऐसे हैं, जिन्होंने बचपन में एंट्री की थी. लेकिन अब तक वह टीवी पर राज कर रहे हैं. इसी लिस्ट में एक ऐसी ही अदाकारा का नाम हम लेकर आए हैं. क्या आपको नन्हीं सी फुलवा याद है. प्यारी सी, भोली सी शक्ल, माथे पर बिंदिया, बीच की मांग के साथ करीने से बंधे बाल और गले में एक ताबीज. उस फुलवा का असली नाम है जन्नत जुबैर. 2010 और 2011 में फुलवा के समय जन्नत जुबैर काफी छोटी थीं.लेकिन अब इतने साल बीतने के बाद जन्नत जुबैर भी काफी हसीन हो गई हैं.

 आपने अगर लंबे समय से जन्नत जुबैर को नहीं देखा है तो उन्हें देखकर शायद अब आपको यकीन न हो कि ये वही बच्ची है जो एक सिजलिंग ब्यूटी में तब्दील हो चुकी है.

<script

आपकी क्यूरियोसिटी को हारना बढ़ाते हुए सबसे पहले दिखाते हैं फुलवा की तस्वीर और फिर दिखाएंगे जन्नत जुबेर का बदला हुआ लुक.

<script

अब दिखती हैं ऐसी

जन्नत जुबैर जब फुलवा दिखी थीं तब उनकी उम्र यही कोई नौ साल के आसपास होगी. लेकिन अब वो यंग एक्ट्रेस में बदल चुकी हैं. जो टीवी और फिल्मों में एक्टिव तो हैं ही सोशल मीडिया पर भी जम कर पोस्ट डालती हैं. बचपन की फुलवा बड़ी होकर स्टाइलिश जन्नत जुबैर बन चुकी हैं, जो ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न आउटफिट तक में किसी खूबसूरत बला से कम नहीं लगती हैं. 

<script

फैंस को एंटरटेन करने के लिए वो कई बार अपने भाई के साथ भी दिलचस्प वीडियोज बनाकर शेयर करती हैं. ऐसे ही एंगेजिंग वीडियोज की वजह से जन्नत जुबैर के इंस्टाग्राम पर 46.4 मिलियन फॉलोअर्स हो चुके हैं.

साल 2001 में जन्मी जन्नत जुबैर की उम्र कोई बहुत ज्यादा नहीं हुई है. इस छोटी सी उम्र में ही जन्नत जुबैर खूब काम कर चुकी हैं. जन्नत जुबैर सबसे पहले इमेजिन टीवी के शो काशी – अब न रहे तेरा कागज कोरा में दिखीं. इसके बाद जन्नत जुबैर को कलर्स टीवी का फुलवा शो ऑफर हुआ, जिनमें नन्हीं जन्नत का काम काफी पसंद भी किया गया. 

<script

भारत के वीर पुत्र महाराणा प्रताप में जन्नत जुबैर ने फूल कंवर के बचपन का रोल अदा या. इसके बाद वो तू आशिकी, फीयर फेक्टर  के अलावा वो हिचकी और पंजाबी फिल्म कुलचे छोले में भी नजर आ चुकी हैं.

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए



S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here