70s के फिल्म के सेट पर बात कर रहीं तीन एक्ट्रेसेस में से एक बनना चाहती थीं डॉक्टर तो दूसरी बनीं फिल्मी परिवार की बहू

0
28
70s के फिल्म के सेट पर बात कर रहीं तीन एक्ट्रेसेस में से एक बनना चाहती थीं डॉक्टर तो दूसरी बनीं फिल्मी परिवार की बहू



बॉलीवुड हसीनाओं की बचपन की तस्वीरें हम आपको अक्सर दिखाते रहते हैं. लेकिन आज हम आपको 70 के दशक की एक ऐसी तस्वीर दिखाएंगे, जो कि पॉपुलर फिल्म के सेट से हैं. इस तस्वीर में तीन पॉपुलर एक्ट्रेसेस एक-दूसरे से बातें करते हुए नजर आ रही हैं, जो कि उस समय की पॉपुलर अदाकाराओं में से एक थीं. हालांकि आज भी उनकी पॉपुलैरिटी जरा भी कम नहीं हुई है. क्या आप पहचान पाए इन एक्ट्रेसेस का नाम और क्या आप बता पाएंगे कि इन तीनों की साथ में यह कौनसी फिल्म है. नहीं तो आइए हम आपको बताते हैं…

फैन पेज द्वारा शेयर की गई यह तस्वीर एक्ट्रेस नीतू सिंह, राखी और वहीदा रहमान की है, जो  1976 में आई फिल्म कभी कभी की शूटिंग के दौरान बातें कर रही हैं. यह पुरानी तस्वीर देखकर फैंस को गुजरे जमाने की याद आ गई है, जिसके चलते फैंस तीनों एक्ट्रेसेस पर प्यार बरसा रहे हैं. 

<script

फिल्म कभी कभी की बात करें तो नीतू सिंह, राखी और वहीदा रहमान के अलावा इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, शशि कपूर और ऋषि कपूर लीड रोल में थे. जबकि फिल्म की कहानी दो प्यार करने वालों की हैं, जिनके माता-पिता उनका प्यार कुबूल नहीं करते. 

एक्ट्रेसेस की बात करें तो वहीदा रहमान आज 85 साल की हो गई हैं. वहीं उन्होंने एक्टर कमलजीत से शादी की थी. जबकि उनके दो बच्चे सोहेल रेखी और अब्दुर रहमान हैं. एक्ट्रेस राखी गुलजार की बात करें तो वह आज 75 साल की हो गई हैं. वहीं उनकी एक बेटी मेघना गुलजार हैं, जो कि डायरेक्टर हैं. 

नीतू सिंह की बात करें तो दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर से शादी करने के बाद वह फिल्मी फैमिली की बहू बनीं. वहीं उनके दो बच्चे रिद्धिमा कपूर साहनी और रणबीर कपूर हैं. जबकि उनकी बहू एक्ट्रेस आलिया भट्ट हैं. वहीं नीतू सिंह आज भी बॉलीवुड में एक्टिव एक्ट्रेसेस में से एक हैं. 

यह IIFA का समय है, हबीबी!



S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here