Anupamaa: टीआरपी चार्ट्स में हमेशा टॉप करने वाला टीवी सीरियल अनुपमा इन दिनों अपने लेटेस्ट ट्रैक के कारण चर्चा में है. जहां लोग अनुज और अनुपमा के एक होने का इंतजार कर रहे हैं तो वहीं माया और बरखा की हरकतों पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच सीरियल का नया प्रोमो सामने आ गया है, जिसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट चार गुना बढ़ गई है.
लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो समर और डिंपी के संगीत में सेलिब्रेशन और बवाल दोनों देखने को मिल रहा है. जहां माया और बरखा एक भी मौका अनुपमा को बेइज्जत करने का नहीं छोड़ रहे तो वहीं अनुज की मजबूरी उसे अपना प्यार बयां करने का मौका नहीं दे रही.
<script
काव्या हुई प्रेग्नेंट
इसके अलावा लेटेस्ट ट्रैक में अनुपमा के सामने काव्या की प्रेग्नेंसी की खबर आती है. हालांकि यह बात अभी तक वनराज भी नहीं जानता, जिसके चलते अनुपमा उसे बताने के लिए काव्या को कहती है. हालांकि काव्या कोई जवाब नहीं देती और उसका साथ देने की बात कहती है.
<script <script
इतना ही नए अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में अनुज, अनुपमा के पैर पकड़कर उससे माफी मांगता है. लेकिन अनुपमा कहती है कि उसे दान या बल से अपने प्यार की ज़रूरत नहीं है, उसका प्यार उसका अधिकार है और अनुज ने यह किसी और को दे दिया. इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस दो हिस्से में बट गए हैं. जहां कुछ फैंस अनुपमा को माफ करने की सलाह दे रहे हैं तो वहीं कई लोग अनुपमा के फैसले को सही बताते हुए उसे जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए कह रहे हैं.
Couple Spotting: एयरपोर्ट पर दिखे कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा