Begusarai: मांगों को लेकर सड़क पर उतरे शिक्षक, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, जाम से लोग हुए परेशान

0
27
Begusarai: मांगों को लेकर सड़क पर उतरे शिक्षक, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, जाम से लोग हुए परेशान



प्रदर्शन करते शिक्षक।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार

बेगूसराय में शिक्षकों ने बिहार सरकार खिलाफ विशाल प्रदर्शन किया है। सभी ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बता दें कि पूर्व में नियुक्त सभी नियोजित शिक्षकों को बिना शर्त राज्य कर्मी के रूप में समायोजित करने। पुरानी पेंशन लागू करने एवं अंतर जिला स्थातरण समेत विभिन्न मांगों को लेकर आज बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने एक आक्रोश मार्च निकाला, जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। 

यह मार्च बेगूसराय के जेके स्कूल से निकलकर विभिन्न रास्तों से होता हुआ जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय पर पहुंचा, जहां शिक्षकों ने सरकार विरोधी नारे लगाए। इस दौरान शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन सड़कों पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। 

वहीं शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन के कारण सड़क पर काफी देर तक जाम लग गया। लोग जाम होने से परेशान हो गए। इस दौरान शिक्षक नेताओं ने बताया कि मांगों को लेकर शिक्षक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में यह प्रदर्शन आयोजित किया है। उन्होंने बताया कि शिक्षक सुबह आठ बजे से ही बजे से ही 42 डिग्री सेल्सियस की गर्मी के बीच बिहार के बच्चों को शिक्षा देने वाले शिक्षक सड़क पर आंदोलन के लिए बाध्य हैं। शिक्षक नेताओं ने बताया कि शिक्षक नियमावली 2023 में शिक्षकों को कुछ भी नहीं दिया गया है, बल्कि शिक्षकों के हक मारे गए हैं। इसलिए बिना किसी शर्त के नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने तक आंदोलन जारी रहेगा। स्थानांतरण सहित पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग भी की है।

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here