अस्पताल परिसर में मौजूद परिजन व अन्य
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के खगड़िया में कोठिया रलवे ढाला पर शुक्रवार की सुबह एक व्यक्ति बुरी तरह घायल अवस्था में मिला। लोगों की सूचना पर खगड़िया जीआरपी मौके पर पहुंची और घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान मानसी थाना क्षेत्र अंतर्गत चक हुसैनी गांव के योगेंद्र राय के बेटे श्यामसुंदर राय के रूप में हुई है। मृतक के भाई रामशंकर कुमार ने कोठिया के ही दो व्यक्तियों पर अपने भाई की हत्या करने का आरोप लगाया है।
मृतक के भाई रामशंकर कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात कोठिया के रामसोगारत यादव और एक अज्ञात व्यक्ति उनके भाई को घर से शराब पिलाने के लिए ले गए। शायद दोनों बाप-बेटे थे। अक्सर रामसोगारत उनके भाई को शराब पिलाने ले जाता था। इसी दोस्ती-यारी में रामसोगारत ने उनके भाई श्यामसुंदर राय से शराब के नशे में कुछ दिन पहले जमीन लिखवा ली। जब उन्हें पता चला तो उन्होंने जमीन की म्यूटेशन रुकवा दी। रामशंकर ने आगे बताया कि इस वजह से रामसोगारत उनके भाई को अक्सर धमकाया करता था कि अगर म्यूटेशन नहीं किया तो शराब पिला के तुमको मार देंगे। आज वह बात सच हो गई।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह रामशंकर कुमार के भाई बुरी तरह जख्मी हालत में कोठिया रेलवे ढाला पर पाए गए। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने खगड़िया जीआरपी को दी। उसके बाद जीआरपी ने उसके भाई को खगड़िया सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों को घटना की सूचना मिली तो सब भागते हुए सदर अस्पताल पहुंचे।
श्यामसुंदर राय के दो बेटे और दो बेटियां हैं। घटना के बाद उनके परिवार में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना के संदर्भ में मृतक के परिजनों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।