Bihar: चॉकलेट चुराने पर मॉल के स्टोर मैनेजर ने छात्र की पिटाई की थी; शव मिलने के बाद CCTV फुटेज आया सामने

0
25
Bihar: चॉकलेट चुराने पर मॉल के स्टोर मैनेजर ने छात्र की पिटाई की थी; शव मिलने के बाद CCTV फुटेज आया सामने



बच्चे का शव मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के बेतिया में एक शॉपिंग मॉल से कथित तौर पर एक चॉकलेट चुराने पर मॉल के स्टोर मैनेजर ने छात्र की पिटाई कर साइकिल और स्कूल बैग को रख लिया। अब स्टोर मैनेजर द्वारा छात्र की पिटाई करने का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। दरअसल, पीटे जाने के बाद छात्र ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि स्टोर मैनेजर छात्र को मॉल के अंदर अपने ऑफिस में ले जाकर पूछताछ करते हुए चार से पांच थप्पड़ मार रहा है। वहां एक गार्ड भी मौजूद है। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।

चीनी मिल ग्राउंड में मिला था छात्र का शव

मामला जिले के चनपटिया थाना क्षेत्र के टिकुलिया चौकी स्थित स्मार्ट प्वाइंट शॉपिंग मॉल का है। जहां बीती दो मई को एक निजी स्कूल का छठी कक्षा का छात्र राजाबाबू (12) दोपहर 12 बजे पहुंचा था। उसने मॉल से कथित तौर पर एक चॉकलेट चोरी कर ली। उसके बाद स्टोर मैनेजर ने छात्र को चार से पांच थप्पड़ मारे और स्कूल बैग तथा साइकिल को रख लिया। कुछ देर बाद चीनी मिल ग्राउंड में छात्र का शव पड़ा हुआ मिला, उसके मुंह से झाग आ रहा था। शव के पास कीटनाशक की शीशी भी पड़ी हुई थी।

screenshot 2023 05 10 140737 645b5f1ddbef2

बच्चे से मार-पीट करता मॉल का स्टोर मैनेजर पवन दुबे

पिटाई का वीडियो आया सामने

सदर एसडीपीओ माहताब आलम ने बताया कि मृतक राजा बाबू (12) गोपालपुर थाना क्षेत्र के बकुलहर मीना टोला गांव निवासी मुकेश यादव का बेटा था। जहर खाने से उसकी मौत हुई है। उन्होंने बताया कि राजाबाबू पर स्मार्ट प्वाइंट मॉल से चोरी छिपे चॉकलेट उठा लेने का आरोप था। मॉल के कर्मियों ने उसके पिता को फोन लगाया। लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। उसके बाद कर्मियों ने राजाबाबू का स्कूल बैग और साइकिल रख लिया। संभवतः इसी कारण राजा बाबू ने जहर खाकर जान दी है। उन्होंने बताया कि इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। उसमें मॉल का स्टोर मैनेजर पवन दुबे छात्र से पूछताछ करते हुए उसे मार-पीट रहा है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मृत छात्र के पिता की शिकायत पर स्टोर मैनेजर के खिलाफ प्राथमिकी

मामले में मृत छात्र राजा बाबू के पिता मुकेश यादव की शिकायत पर चनपटिया थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। उसमें स्मार्ट पॉइंट मॉल के स्टोर मैनेजर पवन दुबे और अन्य को आरोपी बनाया गया है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पवन दुबे शिकारपुर थाना के हरसरी परैनिया गांव के निवासी विजय दुबे का बेटा है। गिरफ्तारी के डर से वह फरार हो गया है।

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here