Bihar: चोर को भारी पड़ गया मोबाइल छीनना, ट्रेन की खिड़की से 15 किलोमीटर लटका कर ले गए यात्री

0
85
Bihar: चोर को भारी पड़ गया मोबाइल छीनना,  ट्रेन की खिड़की से 15 किलोमीटर लटका कर ले गए यात्री


ख़बर सुनें

आए दिन ट्रेन और स्टेशनों पर चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं। वहीं, जब बात बिहार के स्टेशनों की हो तो कहना ही क्या। यहां पलक झपकते ही चोर अपने कारनामे को अंजाम दे देते हैं।हालांकि कभी-कभार चोरों पर उनके कारनामे भारी पड़ जाते हैं। ऐसा ही एक वाकया बिहार के बेगूसराय में सामने आया है। यहां जैसे ही चोर ने प्लेटफार्म से रवाना हो रही ट्रेन की खिड़की में हाथ डालकर यात्री का मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की तभी यात्री ने उसका हाथ पकड़ लिया और उसे ट्रेन के बाहर ही लटकाकर अगले स्टेशन तक ले गए। बाद में अगले स्टेशन पर उसे जीआरपी के हवाले किया गया। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। 

मिली जानकारी के मुताबिक, ये घटना 14 सितंबर को बेगूसराय से खगडिया जाने वाली ट्रेन में हुई। जब ट्रेन साहेबपुर कमाल स्टेशन से खगड़िया के लिए रवाना हो रही थी, तभी एक चोर ने खिड़की से एक यात्री का मोबाइल छीनने की कोशिश की। हालांकि यात्री के चौक्न्ने होने के कारण वह अपनी कोशिश में कामयाब नहीं हो पाया उल्टे उसकी जान पर बन आई। दरअसल, जैसे चोर ने प्लेटफार्म से रवाना हो रही ट्रेन की खिड़की में हाथ डालकर यात्री का मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की तभी यात्री ने उसका हाथ पकड़ लिया। इसके बाद अन्य यात्रियों ने भी उसका दूसरा हाथ पकड़कर खींच लिया। इस वक्त तक ट्रेन प्लेटफार्म छोड़ चुकी थी। जिसके बाद यात्री उसे करीब 15 किलोमीटर दूर अगले स्टेशन तक ऐसे ही खिड़की से लटकाकर ले गए। इस दौरान चोर यात्रियों से छोड़ देने की मिन्नतें करता रहा। वह बार बार कहता रहा कि छोड़ दो भईया… मर जाएंगे…।

बााद में उसे खगड़िया स्टेशन पर जीआरपी के हवाले किया गया। जीआरपी की पूछताछ में उसने अपना नाम पंकज कुमार बताया है। वह साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र का निवासी है। फिलहाल जीआरपी ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि बिहार के कई स्टेशनों पर चोरी की इस तरह की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। 

विस्तार

आए दिन ट्रेन और स्टेशनों पर चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं। वहीं, जब बात बिहार के स्टेशनों की हो तो कहना ही क्या। यहां पलक झपकते ही चोर अपने कारनामे को अंजाम दे देते हैं।हालांकि कभी-कभार चोरों पर उनके कारनामे भारी पड़ जाते हैं। ऐसा ही एक वाकया बिहार के बेगूसराय में सामने आया है। यहां जैसे ही चोर ने प्लेटफार्म से रवाना हो रही ट्रेन की खिड़की में हाथ डालकर यात्री का मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की तभी यात्री ने उसका हाथ पकड़ लिया और उसे ट्रेन के बाहर ही लटकाकर अगले स्टेशन तक ले गए। बाद में अगले स्टेशन पर उसे जीआरपी के हवाले किया गया। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। 

मिली जानकारी के मुताबिक, ये घटना 14 सितंबर को बेगूसराय से खगडिया जाने वाली ट्रेन में हुई। जब ट्रेन साहेबपुर कमाल स्टेशन से खगड़िया के लिए रवाना हो रही थी, तभी एक चोर ने खिड़की से एक यात्री का मोबाइल छीनने की कोशिश की। हालांकि यात्री के चौक्न्ने होने के कारण वह अपनी कोशिश में कामयाब नहीं हो पाया उल्टे उसकी जान पर बन आई। दरअसल, जैसे चोर ने प्लेटफार्म से रवाना हो रही ट्रेन की खिड़की में हाथ डालकर यात्री का मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की तभी यात्री ने उसका हाथ पकड़ लिया। इसके बाद अन्य यात्रियों ने भी उसका दूसरा हाथ पकड़कर खींच लिया। इस वक्त तक ट्रेन प्लेटफार्म छोड़ चुकी थी। जिसके बाद यात्री उसे करीब 15 किलोमीटर दूर अगले स्टेशन तक ऐसे ही खिड़की से लटकाकर ले गए। इस दौरान चोर यात्रियों से छोड़ देने की मिन्नतें करता रहा। वह बार बार कहता रहा कि छोड़ दो भईया… मर जाएंगे…।

बााद में उसे खगड़िया स्टेशन पर जीआरपी के हवाले किया गया। जीआरपी की पूछताछ में उसने अपना नाम पंकज कुमार बताया है। वह साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र का निवासी है। फिलहाल जीआरपी ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि बिहार के कई स्टेशनों पर चोरी की इस तरह की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। 

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here