Bihar: जमुई में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत, गुस्साए परिजनों ने जाम की सड़क; आवागमन थमा

0
49
Bihar: जमुई में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत, गुस्साए परिजनों ने जाम की सड़क; आवागमन थमा



घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और स्थानीय
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र के एनएच 333 मुख्य मार्ग कालीपाहड़ी लाइन होटल के पास शुक्रवार को अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया। मृतक युवक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के इटावा गांव निवासी कुलो यादव के बेटे किशोर यादव के रूप में की गई है। वहीं, घटना के बाद गुस्साए लोगों ने मृतक का शव एनएच 333 मुख्य मार्ग स्थित कालीपाहड़ी के पास रख कर सड़क जाम कर दिया। इस दौरान वे अज्ञात वाहन के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग करने लगे। इस दौरान जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

whatsapp image 2023 06 02 at 60942 pm 6479f7043c9cc

सड़क जाम की सूचना मिलते ही सोनो थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार, झाझा एसडीओपो राजेश कुमार, झाझा पुलिस निरीक्षक प्रताप सिंह, अंचलाधिकारी राजेश कुमार, पुलिस वन घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने सड़क जाम कर रहे गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों को समझाने-बुझाने के साथ मृतक के परिजनों को सरकारी अनुदान दिलाने का भरोसा दिलाया। उसके बाद जाम हटाया जा सका, जिसके बाद आवागमन को शुरू किया गया। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया। घटनास्थल पर मौजूद गंदर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुनिल कुमार रविदास, पूर्व मुखिया राधो यादव ने भी मृतक के परिजनों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here