मोबाइल के साथ परीक्षा देते परीक्षार्थी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार में पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी आयोजित ग्रेजुएशन की परीक्षा में बिहारशरीफ के एक कॉलेज में परीक्षार्थियों के बरामदे में खड़े होकर परीक्षा देने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था। वहीं, अब नालंदा में 11वीं की परीक्षा के दौरान भोजपुरी गाने बजाने और मोबाइल फोन साथ रखने का मामला सामने आया है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो के मुताबिक, परीक्षार्थी परीक्षा में खुलेआम मोबाइल से नकल कर उत्तर पुस्तिका लिखते देखे जा रहे हैं। इतना ही नहीं स्मार्ट क्लास के तहत क्लासरूम में लगाए गए टीवी पर भोजपुरी गाने भी सुने जा रहे हैं। यह मामला इस्लामपुर प्रखंड अंतर्गत बौरीसराय गांव स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय बौरीसराय का है। जहां 11वीं की इम्तिहान लिया जा रहा था।
परीक्षा के दौरान टीवी पर चलाए जा रहे भोजपुरी गाने
जानकारी के मुताबिक, वायरल हो रहा वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है। इस दिन बायोलॉजी (जीव विज्ञान) की परीक्षा ली जा रही थी। वायरल हो रहे वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि किस प्रकार बच्चे एक दूसरे के पास-पास बैठकर परीक्षा दे रहे हैं। सभी के हाथों में मोबाइल फोन है तो उन्हीं में से कुछ बच्चे स्मार्ट क्लास के तहत लगाए गए टीवी पर भोजपुरी गाने सुन रहे हैं। इसी बीच इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया गया।
हैरानी की बात यह है कि इस दौरान कोई भी शिक्षक है क्लासरूम में मौजूद नहीं हैं। परीक्षार्थियों का भोजपुरी गाने सुनते हुए परीक्षा देने का यह वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। स्कूल के प्रिंसिपल से मोबाइल के माध्यम से संपर्क साधा गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।
जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद ने बताया कि वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आया है। इस्लामपुर प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी को जांच का जिम्मा दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का पता चल सकेगा।