सड़क पर आगजनी करते हुए ज्स्द्क जाम करते स्थानीय लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पटना सिटी के बिजली ऑफिस के पास एक युवक का फंदे से लटका हुआ शव बरामद हुआ है। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इसकी हत्या की गई है। हत्या के विरोध में स्थानीय लोग सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं। यह घटना पटना सिटी थाना क्षेत्र के कौमासीको बिजली कार्यालय के पास की है। मृतक नंद गोला निवासी ईशू कुमार है।
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
परिजनों का कहना है कि इशु ठेला पर खोमचा बेचता था। पिछले कई वर्षों से बिजली कार्यालय के नजदीक बांस बल्ली लगाकर प्लास्टिक का अस्थाई घर बनाकर रहता था। लेकिन इधर कुछ माह से वह नंदगोला के एक घर में किराए के मकान में रह रहा था। परिजनों का यह मानना है कि बीती रात वह ठेला लेकर देर रात लौटा और अगली सुबह उसकी लाश बल्ले से लटकी हुई मिली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।