Bihar : पिकअप ने पुलिस जीप को मारी टक्कर, दो होमगार्ड जवान की मौत; 7 पुलिसकर्मी समेत दर्जन भर घायल

0
19
Bihar : पिकअप ने पुलिस जीप को मारी टक्कर, दो होमगार्ड जवान की मौत; 7 पुलिसकर्मी समेत दर्जन भर घायल



हादसे के बाद जिप्सी की तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

जमुई में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इसमें 2 होमगार्ड जवानों की मौत हो गई। वहीं 6 पुलिसकर्मी समेत दर्जनभर लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज चल देवघर के अस्पताल में चल रहा है। घटना चकाई थाना इलाके के महेशा पत्थर मोड़ के पास की है। शुक्रवार मध्य रात्रि पुलिस की पेट्रोलिंग जीप में पिकअप वैन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पुलिसकर्मी जीप के नीचे दब गए। 

घटना के बाद चकाई-जमुई मेन पर आवागमन बाधित हो गई। सड़क पर राहगीर और स्थानीय लोगा पहुंचे। इसके बाद पुलिसकर्मी और पिकअप वैन पर सवार लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल ले गए। इसमें होमगार्ड के दो जवान की मौत हो गई। मृतक जवान की पहचान चकाई थाना में तैनात होमगार्ड जवान अरविंद सिंह एवं कौशलेंद्र यादव के रूप में हुई है।

 

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here