जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भागलपुर में बेलगाम अपराधियों ने मवेशी बेचने वाली एक महिला की चाक़ू मार कर हत्या कर दिया। घटना मुजाहिदपुर थाना क्षेत्र के लोहिया पुल के पास की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अज्ञात अपराधियों ने चाक़ू से महिला के ऊपर प्रहार किया है। हत्या का क्या कारण है फिलहाल स्पष्ट नहं हो पाया है। मृतका की पहचान अभी नहीं हो पाई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मामले की जांच कर रहे डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने बताया की अज्ञात अपराधियों द्वारा महिला को चाकू मारी गई है। डीएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।